एक्टर मोहित मारवाह और अंतरा मारवाह शादी के पांच साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं. हां सही पढ़ा आपने अंतरा मारवाह प्रेग्नेंट हैं.
मोहित मारवाह की पत्नी होने के साथ-साथ अंतरा मारवाह अर्जुन कपूर की भाभी भी हैं, जो प्रेग्नेंसी में रैंप वॉक करके सुर्खियों में आ गई हैं.
एक फैशन शो के लिए अंतरा मारवाह को रैंप वॉक करते देखा गया, उनके साथ वहां अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर भी मौजूद थे.
शिमरी फिटेड स्कर्ट और फुल स्लीव्स प्लंजिंग नेक लाइन ब्लाउज में जैसे ही अंतरा स्टेज पर आईं, उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान दिखी.
फैशन शो में ना सिर्फ अंतरा ने कॉन्फिडेंस के साथ रैंप वॉक किया, बल्कि बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया.
मोहित मारवाह की वाइफ अंतरा मारवाह ने जैसे ही रैंप वॉक करना शुरू किया, हर कोई उनसे इंप्रेस रह गया.
प्रेग्नेंट होकर इस तरह से फैशन शो में रैंप वॉक करना हर किसी के बस की बात नहीं, लेकिन अंतरा ने ये कर दिखाया.
अंतरा मारवाह और मोहित मारवाह ने काफी वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था. इसके बाद उन्होंने 2018 में शादी करके लाइफ का नया सफर शुरू किया.
वो पल भी आ गया जब कपल के घर जल्द नन्हे मेहमान का स्वागत होने वाला है.