malaika arora and arjun kapoor 17

मलाइका से हुआ ब्रेकअप, इस तलाकशुदा एक्ट्रेस के प्यार में फंसे अर्जुन! किया रिएक्ट

AT SVG latest 1

24 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Screenshot 2023 08 17 152938

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरें हर ओर तेजी से फैल रही हैं. 

मलाइका से ब्रेकअप के हो रहे चर्चे

296149259 187928180325577 7733727289874200763 n

इसी बीच खबर आ रही है कि अर्जुन, मलाइका से अलग होने के बाद तलाकशुदा एक्ट्रेस कुशा कपिला को डेट कर रहे हैं. 

ARJUN 12

हालांकि, न तो मलाइका संग ब्रेकअप और न ही कुशा संग रिलेशनशिप में होने की खबर पर अर्जुन ने रिएक्ट किया है. 

पर कुशा को जब पता चला कि उनका नाम अर्जुन कपूर संग जुड़ रहा है तो उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी. 

कुशा ने लिखा- रोज अपने बारे में इतनी बकवास पढ़कर मुझे अपना खुद से एक फॉर्मल इंट्रोडक्शन करवाना पड़ेगा. 

"जब भी मैं अपने बारे में बकवास बातें सुनती हूं तो प्रार्थना करती हूं कि मेरी मम्मी न पढ़ लें ये सब. उनकी सोशल लाइफ वैसे ही तहस-नहस हो रखी है."

कुछ महीनों पहले अर्जुन कपूर और कुशा को करण जौहर के घर पर पार्टी में एक साथ स्पॉट किया गया था. 

अर्जुन, कुशा को प्यार से निहारते नजर आए थे. बाकी सब कैमरे में पोज देते दिखे थे. 

बता दें कि मलाइका की ओर से अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप पर कोई बयान नहीं आया है.