अर्जुन कपूर की भाभी दूसरी बार बनीं मां, बेटे को दिया जन्म, कपूर खानदान में जश्न

2 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बधाई हो भई बधाई हो, कपूर खानदान में खुशियां आई हैं. एक्टर मोहित मारवाह की पत्नी अंतरा ने बेटे को जन्म दिया है.

अर्जुन कपूर की भाभी बनीं मां

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें मोहित और अंतरा ने अनाउंस किया है कि वह बेबी बॉय के पेरेंट्स बन चुके हैं. 

पोस्ट में लिखा है- अंतरा और मोहित मारवाह को 1 जुलाई 2023 के दिन बेटा हुआ है. मोतिवाला और मारवाह परिवार को बधाई.

मलाइका अरोड़ा ने दोनों को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बधाई दी है. 

बता दें कि मोहित के एक बेटी है, जिसका नाम थिया है. अंतरा कुछ महीने पहले अपने रैंप वॉक के बाद सुर्खियों में आई थीं.

एक फैशन ब्रांड के लिए अंतरा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए रैंप वॉक की थी, जिस दौरान की कई फोटोज-वीडियोज खूब वायरल हुई थीं.

अर्जुन कपूर की भाभी अंतरा ने जब रैंप वॉक की थी तो सभी दोस्त और परिवार के लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया था.

बता दें कि मोहित और अंतरा की शादी साल 2018 फरवरी में हुई थी. दुबई में इस ग्रैंड सेलिब्रेशन का हिस्सा कपूर खानदान बना था.

अंतरा पेशे से एक फैशन स्टाइलिस्ट हैं. मोहित एक्टर हैं. मोहित ने फिल्म 'फगली' से डेब्यू किया था.