कौन हैं अर्जुन-जाह्नवी के होने वाले जीजा रोहन ठक्कर? बनेंगे कपूर खानदान के दामाद

4 July 2025

Credit: Anshula Kapoor

कपूर खानदान में इन दिनों खुशियों का माहौल है. बोनी कपूर की लाडली अंशुला कपूर ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है.

कौन हैं रोहन ठक्कर?

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला के बारे में हर कोई जानता है. पर कम लोग होंगे, जिन्हें रोहन के बारे में पता होगा. जानते हैं कि जाह्ववी कपूर और खुशी कपूर के होने वाले जीजा कौन हैं.

कपूर खानदान के होने वाले दामाद रोहन ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से फिल्म और क्रिएटिव राइटिंग की पढ़ाई की है. वो पेशे से स्क्रिप्ट राइटर हैं.

रोहन ने 'द नोबलिस्ट' का स्क्रीनप्ले भी लिखा था. ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. वो सोशल मीडिया के लिए भी कॉपी राइटिंग कर चुके हैं.

अब वो करण जौहर की कंपनी धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के लिए काम कर रहे हैं. अंशुला और रोहन की बातचीत एक ऐप के जरिए शुरू हुई थी.

वहीं से दोनों की दोस्ती हुई और इनका प्यार परवान चढ़ता गया. करीब ढाई साल तक एक-दूसरे को समझने के बाद अंशुला और रोहन ने सगाई कर ली है.

बोनी कपूर, अर्जुन कपूर, जाह्नवी और खुशी सभी अंशुला-रोहन का सेंटल पार्क से लौटने का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही दोनों इंडिया आएंगे कपूर खानदान में जश्न होगा.

खुशी और जाह्ववी अपनी बड़ी दीदी की शादी के लिए एक्साइटेड हैं. हालांकि, अंशुला और रोहन ने अब तक वेडिंग डेट रिवील नहीं की है.