21 AUG 2025
Photo: Instagram @arjunbijlani
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने फैंस को अपने एक वीडियो को शेयर कर झटका दिया है. उन्होंने इंस्टा पर बड़ी अनाउंसमेंट की है.
Photo: Instagram @arjunbijlani
अर्जुन ने वीडियो में बताया कि वो अपनी फैमिली से बेहद प्यार करते हैं. पत्नी और बच्चों के काफी करीब हैं. उन्हें दुखी नहीं देख सकते.
Photo: Instagram @arjunbijlani
अर्जुन ने कहा है- आपको पता है मेरी पत्नी और बच्चे मेरे लिए क्या मायने रखते हैं. वो मेरे लिए बहुत जरूरी हैं. उन्होंने हर उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया है.
Photo: Instagram @arjunbijlani
कुछ परिस्थितियों की वजह से मुझे अलग रास्ता चुनना पड़ रहा है. मैंने कभी नहीं सोचा था मैं ये करूंगा. मैंने सोचा कोई और बताए इससे पहले मैं आपसे ये बात शेयर करूं.
Photo: Instagram @arjunbijlani
कभी-कभी जिंदगी में हालात ऐसे होते हैं कि आपको सबसे मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं. मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया.
Photo: Instagram @arjunbijlani
अर्जुन ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि उनके फैसले को लेकर किसी तरह की अफवाह न बनाई जाए. कुछ समय बाद वो इसे लेकर क्लैरिटी देंगे.
Photo: Instagram @arjunbijlani
वीडियो में एक्टर इमोशनल नजर आते हैं. कैप्शन में उन्होंने हार्ट ब्रेकिंग इमोजी बनाया है. उनकी अनाउंसमेंट सुनने के बाद फैंस ही नहीं सेलेब्स भी हैरान हो गए हैं.
Photo: Instagram @arjunbijlani
लोग उनसे वजह पूछ रहे हैं. किश्वर मर्चेंट ने पूछा- बिग बॉस जा रहे हो? वाहबिज दोराबजी शॉक्ड हैं. कनिका मान ने एक्टर से इसी वक्त क्लैरिटी देने को कहा.
Photo: Instagram @arjunbijlani
फैंस अर्जुन को लेकर चिंता कर रहे हैं. कईयों को लगता है ये किसी प्रोजेक्ट को लेकर प्रमोशनल स्टंट हो सकता है. किसी ने कहा कि शायद उनकी पत्नी संग खटपट चल रही है.
Photo: Instagram @arjunbijlani
खैर सच क्या है, एक्टर का वो सबसे मुश्किल फैसला कौन-सा है.. ये तो अर्जुन ही बता पाएंगे. तब तक के लिए फैंस बस इंतजार ही कर सकते हैं.
Photo: Instagram @arjunbijlani