टीवी का मशहूर एक्टर पत्नी से ले रहा तलाक? तोड़ी चुप्पी, बोला- मैंने कहा था...

23 Aug 2025

Photo: Instagram/@arjunbijlani

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने बीते दिनों एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें एक्टर अपनी फैमिली के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे थे.

तलाक नहीं ले रहे अर्जुन

Photo: Instagram/@arjunbijlani

वीडियो में अर्जुन ने लाइफ में एक कठिन फैसला लेने का जिक्र किया और अलग रास्ता चुनने का हिंट दिया था.

Photo: Instagram/@arjunbijlani

इस वीडियो के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि शायद वह बिग बॉस 19 में एंट्री करने वाले हैं या फिर वह तलाक की बात कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@arjunbijlani

हालांकि अर्जुन ने अपनी वाइफ नेहा स्वामी बिजलानी के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर कर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

Photo: Instagram/@arjunbijlani

दरअसल अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'पिछले वीडियो में मैंने जो कहा उसका मतलब कुछ और था. साथ ही मैंने कहा था कि अटकलें मत लगाओ...'

Photo: Instagram/@arjunbijlani

'इसलिए मैं क्लियर कर दूं कि न तो मैं बिग बॉस कर रहा हूं और न ही तलाक ले रहा हूं. बस आगे बढ़ रहा हूं.'

Photo: Instagram/@arjunbijlani

इसी के साथ अर्जुन ने शेयर किए वीडियो में पत्नी नेहा के साथ बिताए गए रोमांटिक पलों को दिखाया है. जो अब वायरल है.

Photo: Instagram/@arjunbijlani

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार लाफ्टर शेफ्स- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 1 में देखा गया था. एक्टर ने आगे के अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Photo: Instagram/@arjunbijlani