स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे अरिजीत, रणबीर ने सर झुकाकर छुए पैर, फैंस बोले- 'एनिमल' बदल गया

5 NOV 2023

Credit: इंस्टाग्राम 

अरिजीति सिंह म्यूजिक इंंडस्ट्री के वो सिंगर हैं जिनकी आवाज दिल को सुकून देती है. वो जब भी स्टेज पर आते हैं, तो फैंस का दिल खुश कर देते हैं. 

रणबीर ने छुए अरिजीत के पैर 

वहीं अब अरिजीत का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका दिन बनने वाला है.

असल में हाल में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के लिए एक कॉन्सर्ट रखा गया था, जहां अरिजीत सिंह फिल्म के सॉन्ग सतरंगा पर परफॉर्म कर रहे थे. 

इधर अरिजीत ने गाना शुरू किया था. वहीं दूसरी ओर स्टेज पर एनिमल एक्टर रणबीर कपूर की एंट्री होती है. 

अरिजीत को देखते ही रणबीर सिर झुका कर उनके आगे सजदा करते हैं. यही नहीं, एक्टर ने झुककर सिंगर के पैर भी छुए.

रणबीर का बड़प्पन देखकर अरिजीत उन्हें गले लगा लेते हैं. दोनों स्टार्स को साथ देखकर इनके चाहने वालों का मन गदगद नजर आ रहा है.

एक फैन ने लिखा- रणबीर शादी के बाद काफी बदल गए हैं. दूसरे फैन ने लिखा- ये जोड़ी धमाल मचा देगी. कई फैंस रणबीर-अरिजीत पर प्यार की बरसात कर दी है.

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म के गानों को पसंद किया जा रहा है. अब बस इसकी रिलीज का इंतजार है.