भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण अरिजीत सिंह ने पोस्टपोन किया अपना शो, दी फैंस को अपडेट

09 May 2025

Credit: Instagram

सिंगर अरिजीत सिंह एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने चेन्नई के बाद, अबू धाबी में भी अपना शो पोस्टपोन कर दिया है.

अरिजीत ने पोस्टपोन किया शो

अरिजीत का ये फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और भयंकर दिख रहे वॉर की वजह से आया है. उन्होंने इससे पहले चेन्नई में अपना कॉन्सर्ट पहलगाम आतंकी हमले को मद्देनजर रखते हुए कैंसल किया था.

अब अबू धाबी का कॉन्सर्ट भी पोस्टपोन हुआ है जिसकी जानकारी अरिजीत ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि वो जल्द ही अपने शो की नई डेट्स जारी करेंगे.

अरिजीत की टीम ने लिखा, 'हाल ही में चल रही परेशानियों को देखते हुए हमने अरिजीत सिंह का अबू धाबी लाइव कॉन्सर्ट, जो 9 मई के दिन होना था उसे पोस्टपोन करने का मुश्किल फैसला लिया है.'

'हम तहे दिल से इस वक्त आपके धैर्य, सपोर्ट और सूझबूझ की सराहना करते हैं. हम शो के वेन्यू और नई डेट्स पर बहुत ध्यान से काम कर रहे हैं जो बहुत जल्द अनाउंस की जाएगी.'

अरिजीत की टीम ने आगे ये भी कहा है कि जिन्होंने भी उनके शो की टिकट्स खरीदी हैं, वो सभी अपने पैसे या तो रीफंड करा सकते हैं. या फिर उनके शेड्यूल होने वाले शो में उसी टिकट के जरिए आ सकते हैं. 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कई इंडियन आर्टिस्ट्स ने अपने शो और कॉन्सर्ट्स को कैंसल या पोस्टपोन किया था. अरिजीत के अलावा एपी ढिल्लों, श्रेया घोषाल ने भी अपने शो देश के कई हिस्सों में कैंसल किए थे.