फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
दर्द भरे और रोमांटिक गाने गाने वाले अरिजीत सिंह को फैंस खूब पसंद करते हैं. लेकिन कम ही लोग समझते हैं कि सिंगर की दर्द भरी आवाज के पीछे बड़े कारण हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में रातोंरात स्टार बने अरिजीत सिंह ने फेम गुरुकुल नाम के रियलिटी शो में हिस्सा लिया था.
इसी शो में उनकी मुलाकात अपनी पहली पत्नी रूपरेखा बनर्जी से हुई थी. दोनों को प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी कर ली.
अपनी जिंदगी को लेकर अरिजीत सिंह काफी प्राइवेट हैं. ऐसे में उनकी रूपरेखा के साथ एक भी तस्वीर सोशल मीडिया पर नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2013 में रूपरेखा से अरिजीत ने शादी की थी. तब वो बतौर म्यूजिक कम्पोजर के तौर पर काम कर रहे थे.
हालांकि ये शादी ज्यादा नहीं चली और 2014 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक की असली वजह कभी सामने नहीं आई.
रिपोर्ट्स की मानी जाए तो अरिजीत और रूपरेखा को शादी के बाद समझ आ गया था कि उन्होंने जल्दबाजी कर दी है. इसी के चलते वो अलग हुए.
पहली शादी टूटने के बाद अरिजीत सिंह ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से सीक्रेट वेडिंग की थी.
कोयल और अरिजीत अपनी शादी में खुश हैं. दोनों के दो बेटे हैं. इसके अलावा कोयल के पास अपनी पहली शादी से एक बेटी है.