अरबाज की दूसरी शादी में बेटे अरहान की मस्ती, दिखा मां मलाइका संग बॉन्ड, Unseen फोटोज

9 FEB 2024

Credit: Instagram

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान लवेबल स्टार किड्स में शामिल हैं. उनकी क्यूट स्माइल और स्वैग के फैंस दीवाने हैं.

अरहान का फोटो डंप

हाल ही में स्टारकिड ने इंस्टा पर फोटो डंप शेयर किया है. इसमें कई कैंडिड मोमेंट्स हैं जैसे अरबाज की दूसरी शादी, मां मलाइका संग चिलआउट.

पहली तस्वीर में अरहान मां मलाइका संग मस्ती कर रहे हैं. मां-बेटे की बॉन्डिंग इस फोटो में नजर आती है.

दूसरी फोटो में अरहान दोस्तों संग चिल कर रहे हैं. तीसरी तस्वीर उनके पिता अरबाज खान की दूसरी शादी की है.

पापा की शादी में अरहान सूटेड बूटेड लुक में दिखे. वो दोस्तों संग चिल वाइब्स दे रहे हैं. सभी कूल लगे.

बाकी फोटोज में भी अरहान का मस्तमौला अंदाज देखने को मिलता है. फैंस को उनकी ये पोस्ट पसंद आ रही है.

यूजर्स ने अरहान को क्यूट बताया है. किसी ने हार्ट इमोजी बनाई. तो कोई एक्टर के लुक्स पर फिदा होता हुआ दिखा.

अरहान के पेरेंट्स का भले ही तलाक हो चुका है. लेकिन एक्स कपल बेटे की साथ में मिलकर परवरिश कर रहा है.