'मां कब करोगी शादी?', मलाइका अरोड़ा से बेटे ने पूछा, बोलीं जवाब है स्पाइसी

16 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान इन दिनों अपने पॉडकास्ट शो को लेकर छाए हुए हैं. अरहान ने 'डम्ब बिरयानी' के नाम से शो शुरू किया है.

अरहान का मलाइका से सवाल

इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में अरहान खान अपनी मां मलाइका अरोड़ा से कुछ 'स्पाइसी' सवाल करने वाले हैं. यहां वो मां के साथ ट्रुथ ओर स्पाइस खेलने वाले हैं.

एपिसोड का टीजर सामने आया है, जिसमें अरहान, मां मलाइका से उनकी शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं. इसपर मलाइका का रिएक्शन देखने लायक है.

अरहान इस सवाल का ऑनेस्ट जवाब मलाइका से मांगते हैं. जवाब में मलाइका ने कहा सोच लो, क्योंकि मैं बहुत स्पाइसी बात बोल सकती हूं.

प्रोमो में मलाइका भी बेटे अरहान खान से सवाल कर रही हैं. एक्ट्रेस बेटे से उनकी वर्जिनिटी को लेकर सवाल कर रही हैं. इसे सुनकर अरहान की बोलती बंद हो जाती है.

ये टीजर सही में काफी स्पाइसी है. इसे देखकर यूजर्स के होश उड़ गए हैं. कुछ को ये वीडियो बिल्कुल पसंद नहीं आया, तो कुछ इसका मजाक उड़ा रहे हैं.

अरहान के पॉडकास्ट शो 'डम्ब बिरयानी' की शुरुआत कुछ वक्त पहले ही हुई है. उन्होंने पहले एपिसोड में अपने पिता अरबाज खान और चाचा सोहेल खान को बुलाया था.