22 June 2025
Credit: Instagram
'कपिल शर्मा शो' की जज अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुके हैं. उन्होंने कई फिल्मों और सीरीज में काम किया है.
दोनों अब अपने यूट्यूब व्लॉग्स से भी सुर्खियों में रहते हैं. अर्चना अपने पूरे परिवार संग फैंस के लिए मजेदार व्लॉग्स लेकर आती रहती हैं जिसमें उनके दोनों बेटे आर्यमन और आयुष्मान भी नजर आते हैं.
एक्ट्रेस के दोनों बेटे कई मौकों पर अपना टैलेंट भी ऑडियंस को दिखा चुके हैं. वो उनसे डिमांड भी किया करते हैं कि आखिर वो दोनों कब फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
खुद पिता परमीत सेठी ने भी एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की थी कि उनके दोनों बेटे आर्यमन और आयुष्मान अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए बेताब हैं और लगातार ऑडिशन्स दे रहे हैं.
अब अर्चना के छोटे बेटे आयुष्मान ने अपने बॉलीवुड डेब्यू पर बात की है. उनका कहना है कि वो फिल्मों में काम करके अपने माता-पिता का नाम और भी फेमस करना चाहते हैं.
Instant Bollywood संग बातचीत में आयुष्मान ने कहा, 'मैं अभी लगातार ऑडिशन्स दे रहा हूं. मेरा गोल है कि मैं अपने माता-पिता का नाम और भी ज्यादा रौशन करूं. साथ ही मैं अच्छी फिल्में और काम करना चाहता हूं.'
आयुष्मान ने आगे अपने पेरेंट्स की लेगेसी कायम रखने वाली बात पर कहा, 'सच कहूं तो मैं लेगेसी के बारे में उतना नहीं सोच रहा क्योंकि उससे काफी दबाव महसूस होता है.'