फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी की कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बना ली है. पर एक समय था जब इन एक्ट्रेसेस ने पैसे कमाने के लिए बी-ग्रेड मूवीज में काम किया.
इन एक्ट्रेसेस ने बी-ग्रेड मूवीज में किया काम
रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हैं. रश्मि को 'उतरन' शो से घर-घर पहचान मिली. हालांकि, उससे पहले उन्होंने कई बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है. जिसमें 'ये लम्हे जुदाई के' शामिल है.
शमा सिकंदर उन एक्ट्रेसेस में हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बी ग्रेड फिल्मों से ही की थी. वो ‘बस्ती’ फिल्म को लेकर चर्चा में आई थीं.
दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का रोल निभाकर फैंस का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस 1997 में 'कमसिन: द अनटच्ड' नाम की फिल्म में नजर आई थीं.
संभावना सेठ ने टीवी और भोजपुरी सिनेमा में खूब काम किया. आज वो एक व्लॉगर भी हैं. एक समय था जब वो बी-ग्रेड फिल्मों का हिस्सा थीं.
अर्चना पूरन सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वो ‘रात के गुनाह’ नाम की बी-ग्रेड मूवी में काम कर चुकी हैं.
40 साल की उर्वशी ढोलकिया 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का रोल निभाकर घर-घर पॉपुलर हुई थीं. टेलीविजन से पहले उन्होंने 'स्वपनम' नाम की बी-ग्रेड फिल्म में किया था.
शोबिज छोड़ चुकी सना खान 'ये है हाई सोसायटी' और 'क्लाइमेक्स' जैसी बी-ग्रेड मूवीज में नजर आई थीं.
इन सभी एक्ट्रेस ने संघर्ष किया. किसी काम को बड़ा और छोटा नहीं समझा. यही वजह है जो आज ये इंडस्ट्री की शान बन चुकी हैं.