20 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

डांस करते- करते अर्चना ने की कपिल का गला दबाने की कोशिश? वीडियो देख हैरान फैन्स

अर्चना का डांस वीडियो

कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अर्चना पूरन सिंह के ठहाकों की आवाज हर किसी को पसंद आती है.

अक्सर ही अर्चना को देखा गया कि वह बिहाइंड द सीन्स के कुछ वीडियोज भी शेयर करती हैं.

इस बार भी अर्चना ने ऐसा ही कुछ किया है. कोरियोग्राफर गणेश आचार्या के साथ अर्चना 'ठुमकेश्वरी' पर डांस करती नजर आ रही हैं.

कपिल शर्मा साइड में खड़े हैं पर अर्चना बीच में उन्हें लेकर आने की जिद करती दिखती हैं.

कपिल, अर्चना के कहने पर जब स्टेज पर आकर डांस करने लगते हैं तो अर्चना उनका गला दबाने के लिए आगे बढ़ती हैं.

हां, हां, पर चिंता मत करिए, यह एक मजाकिया वाकया है. अर्चना और कपिल, दोनों के बीच कुछ मजेदार बात होती है, जिसके बाद अपने नटखट अंदाज में अर्चना ऐसा करने के लिए आगे बढ़ती हैं. 

पर फैन्स ने जबसे यह वीडियो देखा है, वह हैरान- परेशान हो रहे हैं. 

कुछ लोगों का कहना है कि अर्चना पूरन सिंह शो का पता नहीं चलता वो कब, क्या करने लगें.

वहीं, एक यूजर ने कहा कि अर्चना ही हैं जो माहौल बनाकर रखती हैं. वैसे कपिल, अर्चना को कुछ भी कह दें, वह बुरा नहीं मानती. कपिल ने भी नहीं माना होगा.