दुबई में घर बसाएंगी अर्चना पूरन, खरीद रहीं करोड़ों का आशियाना? प्राइवेट पूल-स्पा भी मौजूद

15 July 2025

Photo: Instagram @archanapuransingh, Archana Puran Singh Youtube grab

अर्चना पूरन सिंह इन दिनों 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस साथ ही अपने यूट्यूब व्लॉग को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं. 

दुबई में घर खरीदेंगी अर्चना?

Credit: Credit name

Photo: Instagram @archanapuransingh

अर्चना इन दिनों दुबई वेकेशन से अपने व्लॉग शेयर कर रही हैं. वो दुबई में पति और दोनों बेटों संग घर ढूंढती नजर आईं. दुबई में अर्चना और उनके परिवार ने कई लैविश अपार्टमेंट देखे. 

Photo: Instagram @archanapuransingh

अर्चना ने पति और दोनों बेटों संग लग्जरी अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स का टूर किया, जिसमें 40 एमेनिटीज थीं.  उन्होंने वहां बास्केटबॉल, फुटबॉल भी खेला. जिम का भी टूर कराया. 

Photo: Instagram @archanapuransingh

बिल्डिंग में आउटडोर सिनेमा भी मौजूद था. स्पा एरिया भी दिखाया. लेकिन फिर सेल्सपर्सन ने बताया कि उस बिल्डिंग के सभी यूनिट्स बिक चुके हैं. फिर उन्हें एक दूसरे अपार्टमेंट दिखाए गए. 

Photo: Instagram @archanapuransingh

अर्चना और उनके परिवार ने जो नई बिल्डिंग देखी, उसमें 106 मंजिलें थीं. साथ ही हेलिपैड भी था. बिल्डिंग देखने के बाद अर्चना ने मजाकिया अंदाज में कहा- अब मुझे हेलिकॉप्टर भी खरीदना पड़ेगा. 

Photo: Instagram @archanapuransingh

अर्चना और उनके पति परमीत प्राइवेट पूल देख एक्साइटेड नजर आए. अपार्टमेंट से बुर्ज खलीफा भी नजर आता है. अर्चना और परमीत ने जिस लग्जरी अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स का टूर किया उसकी कीमत 5 मिलियन दिरहम (करीब 12 करोड़ रुपये) है. 

Photo: Archana Puran Singh Youtube grab

अपार्टमेंट के प्राइज सुनकर दोनों शॉक्ड रह गए. अर्चना ने फिर मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके पर्स में सिर्फ 50 रुपये हैं. 

Photo: Instagram @archanapuransingh

वहीं, व्लॉग के लास्ट में अर्चना ने बताया कि अभी उन्होंने फैसला नहीं किया है कि वो कौन सी प्रॉपर्टी खरीदेंगी?

Photo: Instagram @archanapuransingh