8 July 2025
Credit: Youtube @ArchanaPuranSingh_Official
नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अर्चना पूरन सिंह होस्ट की गद्दी संभालती नजर आ रही हैं. शूट पूरा करके वो दुबई वेकेशन पर गई हैं.
Credit: Instagram @archanapuransingh
पूरे परिवार के साथ अर्चना दुबई में स्काईडाइविंग का आनंद लेने वाली थीं. पर उनके साथ एक बड़ा स्कैम हो गया. दरअसल, स्काईडाइविंग की टिकट्स अर्चना ने ऑनलाइन बुक करवाई थीं.
Credit: Instagram @archanapuransingh
पर सिस्टम में इशू होने के चलते उनकी टिकट्स बुक नहीं हुईं. और अकाउंट से पैसे पूरे कट गए. ऐसे में अर्चना जब परिवार के साथ वहां पहुंचीं तो उन्हें इस स्कैम के बारे में पता लगा.
Credit: Instagram @archanapuransingh
अर्चना पूरी बात अपने यूट्यूब व्लॉग में फैन्स को बताई है. अर्चना ने कहा- हमने ऑनलाइन इंडोर स्काईडाइविंग की टिकट्स बुक की थीं.
Credit: Instagram @archanapuransingh
पर वो हुई नहीं हैं. पैसे कट गए हैं, लेकिन इनके सिस्टम में हमारी बुक्ड टिकट्स नजर नहीं आ रही हैं. अर्चना इस पूरे वाकया के बाद काफी फ्रस्टेटिड नजर आईं.
Credit: Instagram @archanapuransingh
अर्चना ने कहा- दुबई में हमारे पैसे डूब गए. दुबई में हमारे साथ ऐसा होगा, मैंने नहीं सोचा था. हम सभी पेमेंट्स करने को लेकर काफी सतर्क रहते हैं.
Credit: Instagram @archanapuransingh
उन सबके बावजूद हमारे साथ ये सब हुआ है. हमने हजारों रुपये पे किए थे. और अब वो सारी पैसे बर्बाद हो चुके हैं. मुझे काफी दुख हो रहा है.
Credit: Instagram @archanapuransingh