26 Apr 2025
Credit: Archana Puran Singh
कॉमेडियन अर्चना पूरन सिंह ने यूट्यूब व्लॉगिंग जबसे शुरू की है, फैन्स इन्हें देखना काफी पसंद कर रहे हैं. व्लॉगिंग में अर्चना अपने पति परमीत संग नजर आती हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं दोनों बेटे आर्यमन और आयुष्मान भी दिखाई देते हैं. इस बार की व्लॉगिंग में अर्चना मुंबई की बेस्ट कुल्फी शॉप का रिव्यू करने के लिए परिवार के साथ गईं.
अर्चना ने बताया कि हर बार हमारा पेट भर जाता है और हम कुछ मीठे में खाने से पीछे रह जाते हैं, जिसके चक्कर में हम शायद एक बेस्ट स्पॉट पर जाना मिस कर देते हैं.
इतनी ही देर में एक बेटा कहता है कि मम्मी, झूठ बोल रही हैं. इन्हें रेस्टोरेंट रिव्यू करने के लिए पैसा देता है, इसलिए ये यहां आई हैं.
"जहां ज्यादा पैसा मिलता है वो जीतता है." अर्चना की जब पोल खुलती है तो वो हैरान रह जाती हैं. वो कहती भी हैं कि इसने तो हमारी पोल ही खोल दी. चुप कर.
बता दें कि अर्चना अक्सर ही परमीत और बेटों संग हंसी-मजाक करते हुए बातचीत को फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं.
अर्चना, कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में जज की भूमिका निभाती दिखाई देती हैं. जल्द ही शो का नया सीजन आएगा. फैन्स बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.