333435305 946077539753898 1241283178828417226 n

सेट से खाना पैक कर घर ले जाती हैं अर्चना पूरन! कृष्णा अभिषेक ने खोली पोल 

AT SVG latest 1

27 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Kapil sharma show

'द कपिल शर्मा शो' हमेशा ही दर्शकों को हंसाता नजर आता है. इस हफ्ते कपिल के शो पर  शंकर महादेव और शान जैसे सिंगर्स कॉमेडी का तड़का लगाते दिखेंगे. 

कृष्णा अभिषेक ने खोली पोल

kapil...

इस बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में कृष्णा अभिषेक शो की जज अर्चना पूरन सिंह संग मस्ती-मजाक करते दिख रहे हैं. 

333486519 208486945091458 8897061913884849587 n

इस दौरान कृष्णा ने ये भी बताया कि अर्चना पूरन शो का बचा हुआ खाना घर ले जाती हैं. 

कृष्णा अभिषेक कहते हैं, 'अर्चना जी आप घर पर कॉल करके अच्छा सा खाना बनाने के लिए बोल दीजिए.' 

इस पर कीकू शारदा कहते हैं, 'आज सब गेस्ट का खाना अर्चना जी के घर से आएगा?'

जवाब में कृष्णा कहते हैं कि 'नहीं आज तो शो पर बहुत सारे मेहमान आए हैं. इसलिए शूटिंग का खाना घर नहीं ले जा पाएंगी.'

10000000_707451714468052_703604190818597051_n

10000000_707451714468052_703604190818597051_n

कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की बातचीत सुनकर शो पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. 

प्रोमो देखकर फैंस शो का अपकमिंग एपिसोड देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.