सेट से खाना पैक कर घर ले जाती हैं अर्चना पूरन! कृष्णा अभिषेक ने खोली पोल 

27 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'द कपिल शर्मा शो' हमेशा ही दर्शकों को हंसाता नजर आता है. इस हफ्ते कपिल के शो पर  शंकर महादेव और शान जैसे सिंगर्स कॉमेडी का तड़का लगाते दिखेंगे. 

कृष्णा अभिषेक ने खोली पोल

इस बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में कृष्णा अभिषेक शो की जज अर्चना पूरन सिंह संग मस्ती-मजाक करते दिख रहे हैं. 

इस दौरान कृष्णा ने ये भी बताया कि अर्चना पूरन शो का बचा हुआ खाना घर ले जाती हैं. 

कृष्णा अभिषेक कहते हैं, 'अर्चना जी आप घर पर कॉल करके अच्छा सा खाना बनाने के लिए बोल दीजिए.' 

इस पर कीकू शारदा कहते हैं, 'आज सब गेस्ट का खाना अर्चना जी के घर से आएगा?'

जवाब में कृष्णा कहते हैं कि 'नहीं आज तो शो पर बहुत सारे मेहमान आए हैं. इसलिए शूटिंग का खाना घर नहीं ले जा पाएंगी.'

कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की बातचीत सुनकर शो पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. 

प्रोमो देखकर फैंस शो का अपकमिंग एपिसोड देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.