1 May 2024
Credit: Instagram
अर्चना पूरन सिंह दो जवान बेटों की मां हैं. पेरेंट्स की तरह उनके दोनों बेटों (आयुष्मान और आर्यमन) को भी एक्टिंग लाइन में इंटरेस्ट है.
अर्चना ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर गुडन्यूज दी है. उनके बेटों का स्टेज डेब्यू हो गया है. इसकी झलक सामने आई है.
दोनों बेटों को बधाई देते हुए अर्चना ने लिखा- दो भाइयों को अपना स्टेज डेब्यू साथ में करते देख काफी खुशी हुई.
दोनों ने बतौर एक्टर्स, को-राइटर्स और को-डायरेक्टर्स काम किया. उस स्टेज पर तुम दोनों ने मैजिक क्रिएट किया. शानदार जर्नी के लिए बधाई.
आर्यमन और आयुष्मान की एक्टिंग की पहली झलक काफी स्ट्रॉन्ग है. दोनों की दमदार परफॉर्मेंस पर ऑडियंस ने तालियां बजाईं.
एक्ट में दोनों आपस में लड़ते हुए दिख रहे हैं. उनके बीच किसी बात पर बहस होती दिख रही है.
वो एक दूसरे को धक्का भी देते हैं. आयुष्मान भाई को समझाते हुए दिखे, लेकिन आर्यमन बेहद गुस्से में हैं.
आखिर में आर्यमन का इमोशनल ब्रेकडाउन होता है. फिर दोनों भाई एक दूसरे के गले लगकर रोने लगते हैं.
फैंस उनकी एक्टिंग में पकड़ की तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है सेठी परिवार से इंडस्ट्री को नया सितारा मिलने वाला है.