परमीत से तंग आए दोनों बेटे! अर्चना से बोले- दूसरा पिता मिलेगा क्या? डरी एक्ट्रेस

9 APR 2025

Credit: Instagram

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी का यूट्यूब व्लॉग फैंस के बीच जबरदस्त हिट हो रहा है. यूजर्स को परिवार की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है. 

बेटों को नहीं चाहिए परमीत

पिछले व्लॉग में अर्चना जहां मस्ती-मजाक में बच्चों के मारने दौड़ गई थीं, वहीं अब नए व्लॉग में दोनों बेटे नए पिता की मांग कर रहे हैं. 

दरअसल, अर्चना-परमीत दोनों बेटे आर्यमन और आयुष्मान को कुकिंग चैलेंज देते हैं, जिसका नाम है घर पर मास्टर शेफ. इसी दौरान कुछ फन बैंटर भी देखने को मिलता है.

जहां व्लॉग में परमीत कहते हैं- ये बेटों को लिए प्रैक्टिस राउंड ताकि ये अच्छे पति बन सकें. इनकी पत्नियां बहुत लकी होंगी. 

जवाब में अर्चना कहती हैं- जैसे परमीत को फायदा हुआ है, मुझे कुछ भी पकाना नहीं आता, लेकिन मैं अच्छी पत्नी हूं. तो परमीत कहते हैं- इसे फायदा हुआ क्योंकि मैं कुक करता हूं.

इसके बाद बेटे अपनी-अपनी डिश सिलेक्ट कर उसके इंग्रीडिएंट्स बताते हैं, जिसमें आयुष्मान कहते हैं कि इसमें स्मोक्ड पैपरिका जाएगा. 

जवाब में परमीत जोक मारते हुए कहते हैं- स्मोक न करने वाला पैपरिका कहां है? ये सुन आयुष्मान कहते हैं- एक जोक न करने वाला दूसरा पिता मिल सकता है क्या?

इसके बाद ही आर्यमन खाना पकाते हुए उंगली कट जाने का ड्रामा करते हुए चिल्ला पड़ते हैं, बेटे की चीख सुन अर्चना डर जाती हैं. तो बेटा कहता है अप्रैल फूल. 

ये देख दूसरा बेटा आयुष्मान भी मां को डरा देता है, तो अर्चना कहती हैं- गंदे बच्चे हो तुम लोग, और आप लोग कहते हो ये अच्छे बच्चे हैं. ये नहीं हैं.