अर्चना को बेटों ने बताया सेकेंड क्लास, पति ने की दूसरी बीवी लाने की प्लानिंग, बोले...

15 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस की फेवरेट बनी हुई हैं. अर्चना संग उनके पति परमीत सेठी और बेटे भी वीडियो में नजर आते हैं. 

अर्चना की बेटों संग नोकझोंक

नई वीडियो में अर्चना अपने बेटे आर्यमान को गर्लफ्रेंड बनाने के लिए छेड़ रही हैं. साथ ही उन्होंने पति परमीत के दूसरी बीवी लाने पर भी मजाक किया, जिसका उन्हें शॉकिंग मजाक मिला.

वीडियो में अर्चना, पति परमीत और बेटों के साथ छोले भटूरे खाने निकली हैं. उन्हें पहली जगह का खाना पसंद आता है. तो वहीं दूसरी जगह के स्टाफ के व्यवहार से वो खुश होती हैं.

परमीत ने मजाक करते हुए कहा कि वो अर्चना को छोड़ देंगे. इसपर अर्चना ने कहा कि वो फर्स्ट क्लास बीवी हैं. वहीं बेटे आयुष्मान ने उनके कान में कहा, 'मां, आप सेकेंड क्लास हो.'

बेटे की बात सुनकर अर्चना शॉक रह गईं. उन्होंने कहा- 'तुम अपनी मां से ऐसे बात कर रहे हो? जब तुम्हें नई मां मिल जाएगी तो क्या करोगे?' इसपर परमीत ने कहा, 'पार्टी.'

अर्चना और उनके परिवार की मस्ती को काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी वीडियो वायरल हो रही है. जल्द एक्ट्रेस को 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 3 में भी देखा जाएगा.