'केरल स्टोरी' फेम एक्ट्रेस को डेट कर रहा अर्चना पूरन का बेटा, रिश्ता कंफर्म, रोने लगी गर्लफ्रेंड

15 July 2025

Photo: instagram @aaryamannsethi/Aary Vlogs screengrab

अर्चना पूरन सिंह के बाद उनके बेटे आर्यमन सेठी ने भी यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा है. उन्होंने भी व्लॉगिंग करना शुरू किया है.

किसे डेट कर रहे आर्यमन?

Photo: instagram @aaryamannsethi

हाल ही के एक व्लॉग में आर्यमन ने फैंस को सरप्राइज करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड से सबको इंट्रोड्यूस कराया. उनका नाम योगिता बिहानी है.

Photo: instagram @iyogitabihani

आर्यमन की लेडीलव पेशे से एक्टर और मॉडल हैं. उन्हें मूवी 'द केरल स्टोरी' से फेम मिला. व्लॉग में आर्यमन गर्लफ्रेंड को सरप्राइज करने हैदराबाद जाते हैं.

Photo: instagram @iyogitabihani

अपने होटल की लॉबी में आर्यमन को गुलदस्ते के साथ देखकर वो चौंक जाती हैं. बॉयफ्रेंड को देख योगिता गले लगकर रोने लगती हैं.

Photo: Aary Vlogs screengrab

कपल कैमरे के सामने अपने रिश्ते को ऑफिशियल करता है. दोनों साथ में मूवी डेट पर जाते हैं. शॉपिंग करते हैं फिर डिनर एंजॉय करते हैं.

Photo: Aary Vlogs screengrab

योगिता ने आर्यमन के म्यूजिक वीडियो 'छोटी बातें' में काम किया था. तबसे उनके रिश्ते में होने की अटकलें थीं. फैंस कपल को साथ देखकर खुश हैं.

Photo: Aary Vlogs screengrab

आर्यमन व्लॉगिंग के अलावा एक्टिंग और सिंगिंग भी करते हैं. उन्हें गाने का शौक है. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है.

Photo: instagram @aaryamannsethi

वो अपनी मां अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में काफी हंसाते हैं. दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका आर्यमन नहीं छोड़ते हैं.

Photo: instagram @iyogitabihani

वो पेरेंट्स समेत अपने भाई आयुष्मान संग भी खास बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों का याराना और खट्टी मीठी नोकझोंक फैंस का दिन बना देती है.

Photo: Aary Vlogs screengrab

वर्कफ्रंट पर योगिता ने फिल्म विक्रम वेदा, AK vs AK में काम किया है. वो शो 10 का दम, दिल ही तो है, कवच- महा शिवरात्रि में काम कर चुकी हैं.

Photo: instagram @iyogitabihani