15 July 2025
Photo: Aary Vlogs screengrab
अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे आर्यमान सेठी ने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है. वो 'द केरला स्टोरी' एक्ट्रेस योगिता बिहानी के प्यार में हैं.
Photo: instagram @aaryamannsethi
आर्यमान ने यूट्यूब व्लॉग के जरिए योगिता संग अपना रिश्ता ऑफिशियल किया. उनकी इस चीज से जितने सरप्राइज फैन्स हैं, उतनी ही शॉक्ड योगिता भी थीं.
Photo: Aary Vlogs screengrab
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने और आर्यमन के रिश्ते को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि 'हां हम डेट कर रहे हैं.'
Photo: instagram @iyogitabihani
'मुझे उम्मीद नहीं थी कि हमारा रिश्ता इतनी जल्दी सबके सामने आ जाएगा.' आगे वो कहती हैं कि 'ये मेरे लिए भी एक सरप्राइज था, क्योंकि आर्यमन एक दिन पहले ही मुझसे मिलने हैदराबाद आए.'
Photo: Aary Vlogs screengrab
'मैं ये भी नहीं जानती थी कि वो यूं हमारे रिलेशनशिप का ऐलान करेंगे.' एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनका और आर्यमन के रिलेशनशिप को कितना टाइम हो गया है?
Photo: Aary Vlogs screengrab
जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि 'हम अभी शुरुआती दौर में हैं. फिलहाल दोनों ही इस रिश्ते को एंजॉय करना चाहते हैं.'
Photo: Aary Vlogs screengrab
योगिता की बात करें, तो वो दिल्ली की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस ने कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है. वो एकता कपूर के शो 'दिल ही तो है' में करण कुंद्रा संग काम कर चुकी हैं.
Photo: Aary Vlogs screengrab
एक्ट्रेस ने 'विक्रम वेधा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द केरला स्टोरी' में नजर आई थीं. वो आर्यमन के साथ म्यूजिक वीडियो छोटी बातें में भी नजर आईं थीं, जिसके बाद इनके रिश्ते की चर्चा होने लगी.
instagram @iyogitabihani