14 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने अपने पति परमीत सेठी और बेटों आर्यमान और आयुष्मान संग मिलकर यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है. अर्चना इसपर व्लॉग शेयर करती हैं.
अलग-अलग वीडियो में अर्चना अपनी और अपने परिवार की डेली लाइफ की झलक फैंस को देती हैं. अब उन्होंने वैलेंटाइन डे स्पेशल वीडियो शेयर की है.
वीडियो में अर्चना के पति और एक्टर परमीत सेठी, बेटे आर्यमान संग नजर आ रहे हैं. दोनों मिलकर एक गाना कम्पोज कर रहे हैं. परमीत ने अर्चना के लिए गाना लिखा है.
हालांकि पिता के लिखे लीरिक्स सुन आर्यमान शर्म से लाल हो रहे हैं और गाने को गाने से मना कर देते हैं. परमीत ने गाने के बोल लिखे हैं- '36 की कमर है आज जो, कभी होती थी तेरी नाजुक कमर'.
ये सुनकर आर्यमान कहते हैं- 'डैड मैं लाइन नहीं गा सकता. मैं कैसे इसे गाऊं? ये मेरी मम्मी के बारे में है.' इसपर परमीत कहते हैं, 'हां, पर मेरी तो वाइफ है न वो.'
परमीत ने अर्चना के लिए स्पेशल गाना तैयार किया तो वहीं अर्चना ने भी पति का दिल खुश करने के लिए खास डिश बनवाई. एक्ट्रेस ने कुक से पति के लिए घर पर वाडा पाव बनवाए, क्योंकि परमीत को बाहर ये खाना नहीं पसंद.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अर्चना पूरन सिंह को 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 3 में देखा जाने वाला है. ये शो जल्द नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.