14 Aug 2025
Photo: Instagram/@iyogitabihani
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और उनका पूरा परिवार यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहता है. वे अक्सर ही अपने व्लॉग में खाने पर मस्ती-मजाक की बातें शेयर करती हैं.
Photo: Instagram/@archanapuransingh
हालांकि एक्ट्रेस के बेटे आर्यमन ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वो व्लॉगिंग से ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन लगता है वो फिर व्लॉगिंग में जुट गए हैं.
Photo: Instagram/@archanapuransingh
हाल में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया, जिसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी का बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखे.
Photo: Instagram/@iyogitabihani
वीडियो में देखा गया कि आर्यमन ने अपनी गर्लफ्रेंड योगिता को बर्थडे सरप्राइज देते हुए सनफ्लॉवर दिया. इस दौरान केक भी काटा गया.
Photo: Instagram/@iyogitabihani
वहीं आर्यमन ने अपनी गर्लफ्रेंड योगिता को कई महंगे गिफ्ट भी दिए. जिसमें हेडफोन और नया आईफोन था. जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है.
Photo: Instagram/@iyogitabihani
अर्चना सिंह ने योगिता को एक ड्रेस गिफ्ट दी और मजाकिया लहजे में ये भी कह दिया, 'अब तो मैं इन सब में फिट होने से रही.'
YT/ Aary Vlogs
बता दें कि योगिता बिहानी एक्ट्रेस हैं. जो विक्रम वेधा, द केरल स्टोरी, जैसी बड़ी फिल्मों में दिख चुकी हैं. आर्यमन और योगिता ने कुछ दिन पहले ही अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया है.
Photo: Instagram/@iyogitabihani