26 MAR 2025
Credit: Social Media
अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने फैमिली व्लॉग्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस दौरान परिवार के किए नए-नए खुलासे और फन बैंटर भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.
हाल ही में शेयर किए एक व्लॉग में अर्चना के बड़े बेटे आर्यमन ने बताया कि वो 100 बार ऑडिशन दे चुके हैं लेकिन रिजेक्ट ही हुए हैं. इसकी वजह उनकी मां हैं.
लेटेस्ट व्लॉग में पूरी फैमिली आउटिंग पर गई थी, जहां पिज्जा देख आर्यमन बहुत एक्साइटेड हो गए. ये देख अर्चना बोलीं- अरे इतनी एक्साइटमेंट!
जवाब में आर्यमन कहते हैं- ओवरएक्टिंग, सिर्फ आप ही से सीखी है. इसलिए मुझे आजतक एक भी रोल नहीं मिला है, जबकि मैं 100 बार ऑडिशन दे चुका हूं. मेरे ऊपर नेपोटिज्म का उल्टा असर हो रहा है.
बेटे की बात सुनकर अर्चना हंस पड़ती हैं और कहती हैं- ऐसा नहीं है कि मैं तेरी मां हूं इसलिए तुझे रोल्स नहीं मिल रहे. तू ही कुछ गलत कर रहा होगा.
इसके बाद आर्यमन अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहते हैं- क्या हमें ऑडिशन देने वाले लोगों को रिजेक्ट करने पर थप्पड़ नहीं मारना चाहिए?
ये सुनकर अर्चना चौंक जाती हैं, फिर हंसते हुए कहती हैं- उम्मीद है कि ये सिर्फ मजाक होगा. मैं डर गई थी, एक पल के लिए धड़कन रुक गई थी कि कहीं सच में तुमने थप्पड़ मार तो नहीं दिया था.
आर्यमन के स्ट्रगल पर वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने अपनी राय दी है. यूजर्स का कहना है कि ये हीरो वाइब्स तो नहीं देते, लेकिन कोशिश करते रहो कुछ न कुछ जरूर होगा.
अर्चना पूरन सिंह हाल ही में नादानियां फिल्म में मिसेज ब्रिगैंजा का किरदार निभाती दिखी थीं. वो जल्द ही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म में दिखाई देंगी.