अर्चना को Kiss करने लगे परमीत, इरिटेट हुई एक्ट्रेस, बेटा बोला- पापा क्या कर रहे हो?

21 MARCH

Credit: Instagram

अर्चना पूरन सिंह ने यूट्यूब पर अपने नए व्लॉग के साथ कमबैक किया है. वो पति-बेटों संग घूमने निकली हैं.

अर्चना-परमीत की नोकझोंक

इस जर्नी में सबने खूब मस्ती की. अर्चना ने सबको खूब हंसाया. फैमिली की बॉन्डिंग देख फैंस का दिल खुशी से गदगद हो गया है.

पहले वो लाफ्टर क्लब गए. फिर सिद्धिविनायक मंदिर गए. इसके बाद माटुंगा के एक रेस्टोरेंट में उन्होंने साउथ इंडियन ब्रंच किया.

रेस्टोरेंट में जाने से पहले एक फनी मोमेंट हुआ. परमीत मस्ती में कहते हैं वो प्यार के भूखे हैं. अर्चना ने पति को चेतावनी देते हुए कहा कि अब तुम्हें खाना नहीं मिलेगा. वेटर को बोलो मुझे प्यार करो.

इसी दौरान परमीत पत्नी की तरफ kiss करने को बढ़ते हैं. ये देख अर्चना उन्हें ऐसा ना करने को कहती हैं और हंसने लगती हैं.

पिता का रोमांटिक अवतार देख बेटों ने मस्ती करते हुए कहा कि उनकी भूख मिट गई है. परमीत को कहा- अरे पापा क्या कर रहे हो?

इसके बाद सभी रेस्टोरेंट में जाते हैं. वहां भी वो पत्नी से प्यार मांगते हुए दिखे. पति को प्यार की रट लगाते देख अर्चना इरिटेट हो जाती हैं.

वो पति को मस्ती में दो थप्पड़ लगाकर चुप होने को कहती हैं. व्लॉग में अर्चना-परमीत की खट्टी मीठी नोकझोंक देखना फैंस एंजॉय कर रहे हैं.