'मर्द लग रही हो' लुक्स पर कमेंट सुन भड़कीं अर्चना, बोलीं- इज्जत करना सीखो

24 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अर्चना पूरन सिंह को आपने हमेशा हंसते हुए देखा होगा. लेकिन जब एक्ट्रेस गुस्से में होती हैं, तो सामने वाले की बोलती बंद कर देती हैं.

अर्चना ने लगाई क्लास

अर्चना ने एक ऐसे ही यूजर को आड़े हाथों लिया है. शख्स ने उनके लुक्स पर कमेंट किया था. जानते हैं पूरा माजरा.

एक्ट्रेस ने पति परमीत संग पुरानी फोटो इंस्टा पर शेयर की. तस्वीर में दोनों स्विटरजलैंड में क्वालिटी टाइम बिताते दिखे. कपल कैमरे पर पोज देता नजर आया.

कैप्शन में लिखा- थोड़ी देर और एक मिनट पहले! Google मुझे याद हमेशा दिलाता रहता है कि जिंदगी कितनी अद्भुत है. #गूगल फोटोज.

फैंस ने अर्चना की फोटो पर प्यार लुटाया. दोनों की जोड़ी को मेड फॉर ईच अदर कहा. पोस्ट पर हार्ट इमोजी बनाए.

वहीं एक यूजर ने मीन कमेंट करते हुए लिखा था- महिला कम, मर्द ज्यादा लग रही हो. कपिल सही कहता है बहुत टाइम लगा होगा आपको रूप परिवर्तन करने में.

ये कमेंट देख अर्चना चुप नहीं रहीं. उन्होंने लिखा-कितनी घटिया सोच रखती हो इतनी कम उम्र में. थोड़ा पढ़ लिख लेतीं तो पता चलता बड़ों से कैसे पेश आते हैं.

प्लीज सारी उम्र, साइज, शेप और अपीयरेंस की महिलाओं की इज्जत करना सीखो. तुम कैसे किसी मेल से रिस्पेक्ट की उम्मीद करती हो, जब तुम एक महिला की इज्जत नहीं कर सकतीं.

एक्ट्रेस के कमेंट के बाद बाकी लोगों ने भी यूजर को ट्रोल किया. जिसके बाद ट्रोलर ने कमेंट डिलीट कर दिया.