'घर है या वृद्धाश्रम?' सवाल पर भड़कीं अर्चना पूरन सिंह, बोलीं- मैं तुम्हें...

7 June 2025

Credit: Instagram

अर्चना पूरन सिंह अपने बिंदास और फनी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. शायद ही कभी उन्हें किसी पर गुस्सा करते देखा गया है.

हेटर्स पर भड़कीं अर्चना पूरन 

पर हाल ही में एक यूजर ने उन्हें कुछ ऐसा कहा जिससे वो गुस्से में आ गईं और उसे करारा जवाब दे डाला.

असल में यूजर ने अर्चना पूरन के घर को 'ओल्ड एज होम' कहा और एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा- बस अकेडमिक जानकारी के लिए जानना चाहता हूं कि आपके दादू और नानी आपके साथ क्यों रह रहे हैं? क्या ये ओल्ड एज होम है?

अर्चना पूरन सिंह ने जवाब में लिखा कि 'तुम्हारी अकेडमिक जानकारी के लिए: यह कोई वृद्धाश्रम नहीं है. ये एक भारतीय घर है. मैं तुम्हें भारतीय घर की परिभाषा बताती हूं.'

'ये वो जगह है जहां बुजुर्गों को प्यार और सम्मान दिया जाता है, उन्हें परिवार के करीब रखा जाता है.' अर्चना ने इतना कहकर यूजर की बोलती बंद कर दी. 

अर्चना अकसर ही अपने व्लॉग में घर के वीडियो शेयर करती रहती हैं. वीडियो में वो कभी परमीत सेठी तो कभी मां, बेटों और परिवार के सदस्यों के साथ प्यार भरे पल बिताती दिखती हैं.