अर्चना पूरन सिंह 'द कपिल शर्मा शो' की जान बन चुकी हैं. एक्ट्रेस के ठहाकों की गूंज फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होती है.
अर्चना पूरन सिंह क्यों हुईं हैरान?
लेकिन अर्चना ने जब से शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ली है, तभी से उनकी कुर्सी छिनने को लेकर शो में कई बार जोक्स क्रैक किए जाते हैं.
एक बार फिर अपनी कुर्सी छिनने की बात सुनकर अर्चना टेंशन में दिखीं. जी हां, नए प्रोमो में कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी की बात करते हैं, जिसे सुनकर अर्चना के होश उड़ जाते हैं.
दरअसल, शो के कमिंग एपिसोड में परीजाद कोलाह एंट्री करेंगी. उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो होस्ट किया था. इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू जज थे.
कपिल परीजाद से मजाकिया अंदाज में कहते हैं- सिद्धू जी शो में तभी लौटेंगे, जब आप उनके स्टेज पर आने का ऐलान करेंगी. ये सुनकर अर्चना टेंशन में आ जाती हैं और वो कहती हैं- नहीं.
लेकिन कपिल एंट्री गेट पर देखते हुए सिद्धू का डायलॉग बोलते हैं- ठोकों ताली... ऐसे में अर्चना हैरानी से एंट्रेंस गेट की तरफ देखती रहती हैं.
10000000_794087318763267_6941770111909307467_n
10000000_794087318763267_6941770111909307467_n
कपिल कृष्णा अभिषेक से भी मजे लेते हैं और उन्हें शो से ब्रेक लेने की सलाह देते हैं. कृष्णा कहते हैं कि वो ब्रेक पर ही थे.
कृष्णा सलवार सूट पहने सपना के लुक में होते हैं. तभी कपिल आगे मजाकिया अंदाज में कहते हैं- दूसरे चैनल खाने को नहीं देते तो क्यों गई वहां? कपिल की बात पर सब हंसने लगते हैं.