Archana Puran Singh

'द कपिल शर्मा' शो में लौट रहे सिद्धू, अर्चना से छिनेगी कुर्सी? घबराईं एक्ट्रेस बोलीं- नहीं....

AT SVG latest 1

3 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Kapil sharma show

अर्चना पूरन सिंह 'द कपिल शर्मा शो' की जान बन चुकी हैं. एक्ट्रेस के ठहाकों की गूंज फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होती है. 

अर्चना पूरन सिंह क्यों हुईं हैरान?

kapil...

लेकिन अर्चना ने जब से शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ली है, तभी से उनकी कुर्सी छिनने को लेकर शो में कई बार जोक्स क्रैक किए जाते हैं. 

333486519 208486945091458 8897061913884849587 n

एक बार फिर अपनी कुर्सी छिनने की बात सुनकर अर्चना टेंशन में दिखीं. जी हां, नए प्रोमो में कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी की बात करते हैं, जिसे सुनकर अर्चना के होश उड़ जाते हैं.

250980004 1235055763663589 7664176906250963048 n 1

दरअसल, शो के कमिंग एपिसोड में परीजाद कोलाह एंट्री करेंगी. उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो होस्ट किया था. इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू जज थे. 

338607980 214389311269973 1400612875368827679 n

कपिल परीजाद से मजाकिया अंदाज में कहते हैं- सिद्धू जी शो में तभी लौटेंगे, जब आप उनके स्टेज पर आने का ऐलान करेंगी. ये सुनकर अर्चना टेंशन में आ जाती हैं और वो कहती हैं- नहीं. 

लेकिन कपिल एंट्री गेट पर देखते हुए सिद्धू का डायलॉग बोलते हैं- ठोकों ताली... ऐसे में अर्चना हैरानी से एंट्रेंस गेट की तरफ देखती रहती हैं. 

10000000_794087318763267_6941770111909307467_n

10000000_794087318763267_6941770111909307467_n

338980128 1562749447570800 2856040084007246945 n

कपिल कृष्णा अभिषेक से भी मजे लेते हैं और उन्हें शो से ब्रेक लेने की सलाह देते हैं. कृष्णा कहते हैं कि वो ब्रेक पर ही थे. 

310755324 2036025466587732 3979641242825204544 n 2

कृष्णा सलवार सूट पहने सपना के लुक में होते हैं. तभी कपिल आगे मजाकिया अंदाज में कहते हैं- दूसरे चैनल खाने को नहीं देते तो क्यों गई वहां? कपिल की बात पर सब हंसने लगते हैं.