2 36ITG 1743573092168

बेटों की हरकत से परेशान अर्चना, चप्पल से मारने दौड़ीं, बोलीं- हार्ट अटैक आ जाता मुझे

AT SVG latest 1

2 Apr 2025

Credit:  Instagram

archana 2ITG 1743259327654

अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उनके मजेदार व्लॉग फैंस का खूब दिल जीत रहे हैं. 

बेटों से तंग हुईं अर्चना

Credit: Credit name

archana puran soin 6ITG 1742717433592

लेटेस्ट व्लॉग में अर्चना और परमीत सेठी के दोनों बेटे उनके साथ अप्रैल फूल मनाते नजर आए. बच्चों के प्रैंक से अर्चना और परमीत काफी परेशान होते दिखे. 

ARCHANA 12ITG 1743572760911

आर्यमन और आयुष्मान सुबह में सबसे पहले अपने मम्मी-पापा के लिए चाय बनाते हैं, लेकिन चाय में नमक डाल देते हैं. अर्चना और परमीत जैसे ही चाय पीते हैं तो नमक की वजह से उसे थूक देते हैं. 

ARCHANA 11ITG 1743572758960

अर्चना, दोनों बेटों की इस हरकत पर उन्हें जमकर फटकार लगाती हैं. इसके बाद अर्चना के बेटे आयुष्मान अपनी नाक पर नकली खून लगाकर अपने पेरेंट्स अर्चना और परमीत के पास जाते हैं.

ARCHANA 8ITG 1743572768942

बेटे की नाक से खून निकलता देख अर्चना और परमीत दोनों ही बहुत घबरा जाते हैं. अर्चना रोने लगती हैं. तब उनके बेटे बताते हैं कि वो सिर्फ प्रैंक कर रहे थे. अर्चना तब माथा पकड़कर बैठ जाती हैं. 

ARCHANA 14ITG 1743572764926

अर्चना गुस्से में बेटों को चप्पल से मारने की कोशिश करती हैं, लेकिन फिर वो किसी तरह खुद को रोक लेती हैं. हालांकि, परमीत बेटों की पिटाई करते हैं. 

ARCHANA 9ITG 1743572770967

अर्चना गुस्से में बेटों से कहती हैं- 'तुम लोग मुझे हार्टअटैक देकर मानोगे. मेरा अभी-अभी हाथ का फीजियोथेरेपी खत्म हुआ है.

archana puran soin 8ITG 1742717437602

हालांकि, फैंस को अर्चना पूरन सिंह के बेटों के प्रैंक काफी मजेदार लगे. फैंस अर्चना के बेटों को एंटरटेनिंग बता रहे हैं.