'मैडम पीकर टल्ली पड़ी हैं, ले जाओ', जब लाइव शो से अर्चना पूरन सिंह के घर पहुंची कॉल, फिर क्या हुआ? 

10 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

 'द कपिल शर्मा शो' में सेलेब्स अक्सर एक दूसरे संग मस्ती-मजाक करते हुए नजर आते हैं. लेकिन इस बार शो में कुछ ऐसा हुआ, जिससे अर्चना पूरन सिंह के होश ही उड़ गए.

अर्चना पूरन सिंह क्यों हुईं हैरान?

दरअसल, इस बार शो में RJ नावेद ने शिरकत की. कपिल ने मस्ती में  RJ नावेद से कहा कि वो अर्चना पूरन सिंह की हाउस हेल्प को प्रैंक कॉल करें. 

फिर लाइव शो के दौरान RJ नावेद ने अर्चना पूरन सिंह के घर प्रैंक कॉल कर दी. उन्होंने एक्ट्रेस की हाउस हेल्प से कहा कि वो ड्रिंक करके सड़क पर पड़ी हैं, उन्हें आकर लें जाएं. 

RJ नावेद ने कॉल पर कहा- मैडम ये फोन यहां पड़ा हुआ है. ये पीके टल्ली हुई पड़ी हैं यहां पर. उठाकर ले जाओ ना इनको.

घर पर हुई प्रैंक कॉल ने अर्चना पूरन सिंह के होश उड़ा दिए. लेकिन एक्ट्रेस की हाउस हेल्प ने अपने रिएक्शन से एक्ट्रेस का दिल ही जीत लिया. 

प्रैंक कॉल पर अर्चना की हाउस हेल्प ने कहा- नहीं मेरी मैडम कभी ऐसे नहीं करतीं. वो तो पीती ही नहीं हैं.

हाउस हेल्प का जवाब सुनकर अर्चना पूरन सिंह ने राहत की सांस ली. एक्ट्रेस के घर हुई प्रैंक कॉल को सभी लोगों ने काफी एन्जॉय किया.

एपिसोड इस शनिवार टेलीकास्ट होगा, जिसे आप एन्जॉय कर सकते हैं. अब जरा सोचिए प्रोमो इतना धमाकेदार है तो एपिसोड कितना मजेदार होगा. तो बिल्कुल देखना मत भूलिएगा.