विदेश में कपिल शर्मा शो की टीम, लेकिन कहां गईं अर्चना? शेयर किया अपडेट

8 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

द कपिल शर्मा शो ऑफ एयर होने के बाद कपिल शर्मा टीम के साथ US टूर पर हैं. 

 अर्चना पूरन कर रहीं ये काम 

अर्चना पूरन सिंह उनके साथ इस टूर पर नहीं गई हैं. शो ऑफ एयर होने के बाद कपिल क्या कर रहे हैं. ये दुनिया को पता है. 

पर कई लोग जानना चाहते हैं कि इन दिनों अर्चना पूरन सिंह क्या कर रही हैं.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर नई पोस्ट शेयर करके अपनी लाइफ का अपडेट दिया है. इंस्टा स्टोरी में उन्होंने घर की इनसाइड फोटो शेयर की है.

फोटो शेयर करते हुए वो लिखती हैं- नींद से भरा हुआ दिन. यानी अर्चना पूरन सिंह घर पर सोकर अपना दिन गुजार रही हैं.

 अर्चना पूरन की पोस्ट देखने के बाद ये समझा जा सकता है कि द कपिल शर्मा शो ऑफ एयर होने के बाद वो घर पर रिलेक्स कर दिन बिता रही हैं. 

एक्ट्रेस की पोस्ट देखने के फैंस का कहना है कि कपिल को जल्द ही कपिल शर्मा शो का नया सीजन शुरू करना चाहिए.  

 तो दोस्तों आप क्या कहते हो कपिल शर्मा शो का नया सीजन जल्दी आना चाहिए या नहीं