5 अप्रैल 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में ठहाके लगाकर हंसने के लिए मशहूर अर्चना पूरन सिंह ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में एंग्जाइटी का सामना करने को लेकर बात की है.
एक्ट्रेस ने इशारा किया कि वो सालों से एंग्जाइटी से जूझ रही हैं. साथ ही कहा कि आज लोग एंग्जाइटी को समझते हैं, लेकिन पहले कोई नहीं पूछता कि आपको कैसा लग रहा है.
अपनी पोस्ट में अर्चना ने लिखा, 'आज हम इसे एंग्जाइटी बोलते हैं, लेकिन उन दिनों में ये एग्जाम , इवेंट और डेट से पहले महसूस होने वाली नॉर्मल चीज हुआ करती थी.'
'कोई हमसे नहीं पूछता था कि आपको कैसा लग रहा है. हम भी हमारे पेट में पड़ने वाली गांठों को लेकर सवाल नहीं करते थे. हम बस हिम्मत कर आगे बढ़ते गए.'
'ये कभी एक दिन महसूस होता था और कभी-कभी लंबे वक्त तक आपके साथ रहता था. मुश्किल वक्त से गुजरने के बाद भी मैं अपनी जिंदगी को खुशहाल मानती हूं. आप भी ठीक महसूस करने लगेंगे.'
इस पोस्ट के कैप्शन में अर्चना पूरन सिंह ने लिखा कि बहुत से एंग्जाइटी उनकी बेस्ट फ्रेंड होती हैं और कई रातों में उन्हें सोने नहीं देती. लेकिन वो इसके बजाए अच्छी चीजों पर फोकस करना पसंद करती हैं.
अर्चना ने बताया वो इस पोस्ट को इंस्टा स्टोरी (प्रोफाइल से 24 घंटे में डिलीट हो जाती है) पर शेयर करने वाली थीं. लेकिन बेटे ने पोस्ट (प्रोफाइल में परमानेंट रहता है) के जरिए बात कहने की सलाह दी. ताकि लोगों की मदद हो.
अर्चना पूरन सिंह इन दिनों कपिल शर्मा के नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आ रही हैं. नेटफ्लिक्स पर आने वाले इस शो में सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक भी हैं.