19 April 2025
Credit: Instagram
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो की जज अर्चना पूरन सिंह अपनी लाउड हंसी के चलते काफी पॉपुलर हैं. वो कई सारी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
मगर पिछले कुछ महीनों से अर्चना अपने यूट्यूब चैनल को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वो अपने पूरे परिवार के साथ यूट्यूब की दुनिया में कदम रख चुकी हैं, जिसे देखने में फैंस को काफी मजा आता है.
अर्चना अपने चैनल 'आपका परिवार' पर हर दिन एक नया व्लॉग लेकर आती हैं जिसमें उनका पूरा परिवार मस्ती-मजाक के मूड में दिखता है. उनके दोनों बेटे आर्यमन और आयुष्मान उन्हें तंग करते भी नजर आते हैं.
इस बार उनके नए व्लॉग में वो फिर से मुंबई शहर में अपने परिवार के साथ सैर करने निकल पड़ी हैं. वो एक म्यूजियम जाती हैं जहां उन्होंने अपने पति, दोनों बेटों और अपनी हाउसहेल्प भाग्यश्री के साथ खूब सारी मस्ती की.
लेकिन इस बार उनके फैमिली व्लॉग की शुरुआत उतनी आसानी से नहीं हुई थी. वीडियो में अर्चना और उनके बेटों ने घर से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया जिसे सुनकर कई लोगों के होश उड़ गए हैं.
दरअसल, अर्चना व्यूअर्स को उस जगह के बारे में बताती हैं जहां वो परिवार के साथ जा रही हैं. इस बीच उनके छोटे बेटे आयुष्मान कहते हैं कि उस जगह में चीजें जैसी दिखती हैं, वैसी होती नहीं.
बेटे की बात सुनकर तुरंत अर्चना कहती हैं, 'बिल्कुल हमारी फैमिली की तरह. जैसी दिखती है वैसी है नहीं.' जिसके बाद आयुष्मान भी जोक करते हुए कहते हैं कि सबकुछ ठीक नहीं है.
अपनी मां और भाई की बात सुनकर आर्यमन भी मजाक में कहते हैं 'हमारे लिए मदद भेजें'. वहीं आयुष्मान भी मजाक को और आगे बढ़ाते हुए बोलते हैं कि हमें यहां किडनैप किया गया है.
अर्चना के परिवार की ये मस्ती और नोक-झोक देखकर फैंस को काफी मजा आ रहा है. वो उनके वीडियो पर खूब प्यार भी बरसा रहे हैं. एक्ट्रेस का चैनल बहुत जल्दी यूट्यूब पर एक मिलियन सब्सक्राइबर्स हासिल करने वाला है.