archana (1)

क्या अर्चना पूरन सिंह के परिवार में नहीं है सबकुछ ठीक? बेटों ने कहा- हमारे लिए मदद...

AT SVG latest 1

19 April 2025

Credit: Instagram

archana puran singh 3ITG 1738332859928

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो की जज अर्चना पूरन सिंह अपनी लाउड हंसी के चलते काफी पॉपुलर हैं. वो कई सारी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

अर्चना पूरन सिंह का परिवार

archana puran soin 7ITG 1742717435619

मगर पिछले कुछ महीनों से अर्चना अपने यूट्यूब चैनल को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वो अपने पूरे परिवार के साथ यूट्यूब की दुनिया में कदम रख चुकी हैं, जिसे देखने में फैंस को काफी मजा आता है.

archana 14ITG 1742558242221

अर्चना अपने चैनल 'आपका परिवार' पर हर दिन एक नया व्लॉग लेकर आती हैं जिसमें उनका पूरा परिवार मस्ती-मजाक के मूड में दिखता है. उनके दोनों बेटे आर्यमन और आयुष्मान उन्हें तंग करते भी नजर आते हैं.

kArDe4gDnc4-HD

इस बार उनके नए व्लॉग में वो फिर से मुंबई शहर में अपने परिवार के साथ सैर करने निकल पड़ी हैं. वो एक म्यूजियम जाती हैं जहां उन्होंने अपने पति, दोनों बेटों और अपनी हाउसहेल्प भाग्यश्री के साथ खूब सारी मस्ती की.

image

लेकिन इस बार उनके फैमिली व्लॉग की शुरुआत उतनी आसानी से नहीं हुई थी. वीडियो में अर्चना और उनके बेटों ने घर से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया जिसे सुनकर कई लोगों के होश उड़ गए हैं.

image

दरअसल, अर्चना व्यूअर्स को उस जगह के बारे में बताती हैं जहां वो परिवार के साथ जा रही हैं. इस बीच उनके छोटे बेटे आयुष्मान कहते हैं कि उस जगह में चीजें जैसी दिखती हैं, वैसी होती नहीं.

image

बेटे की बात सुनकर तुरंत अर्चना कहती हैं, 'बिल्कुल हमारी फैमिली की तरह. जैसी दिखती है वैसी है नहीं.' जिसके बाद आयुष्मान भी जोक करते हुए कहते हैं कि सबकुछ ठीक नहीं है.

image

अपनी मां और भाई की बात सुनकर आर्यमन भी मजाक में कहते हैं 'हमारे लिए मदद भेजें'. वहीं आयुष्मान भी मजाक को और आगे बढ़ाते हुए बोलते हैं कि हमें यहां किडनैप किया गया है.

image

अर्चना के परिवार की ये मस्ती और नोक-झोक देखकर फैंस को काफी मजा आ रहा है. वो उनके वीडियो पर खूब प्यार भी बरसा रहे हैं. एक्ट्रेस का चैनल बहुत जल्दी यूट्यूब पर एक मिलियन सब्सक्राइबर्स हासिल करने वाला है.