कप‍िल शर्मा शो कैसे होता है शूट? लगे होते हैं सीक्रेट कैमरे, सामने आया वीड‍ियो

25 June 2025

Credit: Instagram 

कपिल शर्मा, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के साथ वापस लौट आए हैं. फैन्स हमेशा ही शो को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आते हैं.

कैसे शूट होता है कपिल शर्मा शो?

आप कई साल से ये शो देखते आ रहे हैं, लेकिन क्या जानते हैं कि इसकी शूटिंग कैसे होती है. अगर नहीं, तो अब देख लीजिए. अर्चना पूरन सिंह ने नया व्लॉग शेयर किया है.

इस व्लॉग में अर्चना पूरन के हसबैंड परमीत सेठी और उनके बेटों आर्यमान और आयुष्मान ने बताया कि आखिर कपिल शर्मा शो शूट कैसे होता है.

अर्चना पूरन सिंह कहती हैं कि आज कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन का पहला एपिसोड है. सलमान खान गेस्ट बनकर आ रहे हैं. उनकी सिक्योरिटी इतनी टाइट है कि मेरी गाड़ी भी रोक दी गई.

फिर वो दिखाती हैं कि सेट के बाहर ही सारे एक्टर्स की वैनिटी वैन खड़ी होती है. इसके बाद वो सुनील ग्रोवर से मिलती हैं.

परमीत सेठी बेटों संग सेट के बाहर ही कृष्णा अभिषेक से मिलते हैं. थोड़ी बातचीत के बाद वो सेट के अंदर चले जाते हैं.

सेट पर एंट्री करते ही गणेश जी की मूर्ति रखी हुई है. परमीत बताते हैं कि सेट पर गणेश जी की मूर्ति रखना शुभ मानते हैं.

इसके बाद एडटिंग रूम दिखाते हैं. वो कहते हैं कि कपिल शर्मा का शो का एडिटिंग रूम नासा से भी बड़ा है.

अर्चना पूरन के बेटे बताते हैं कि जहां दर्शक बैठते हैं, वहां कैमरे लगे होते हैं, लेकिन इस बात का किसी को पता नहीं होता.

शो शुरू होने से पहले सुनील ग्रोवर लैपटॉप पर अपने डायलॉग्स पढ़ते दिखे.

वहीं कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा रिहर्सल करते नजर आए. सारी तैयारियां होने के बाद सेट पर नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन की एंट्री होती है.

शो खत्म होने के बाद सलमान खान, नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना पूरन और उनकी फैमिली चिटचैट करते दिखे.

वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक एपिसोड शूट करने में कितने लोगों का हाथ होता है.