kapil sharma and archana puran singh

कपिल के शो में जज बनना पड़ा अर्चना को भारी, फिल्मों के ऑफर्स को किया मना 

AT SVG latest 1

27 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

archana puran singh

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शोज का बड़ा हिस्सा अर्चना पूरन सिंह रही हैं. सालों से दोनों मिलकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.

अर्चना ने कही ये बात

अपने नए इंटरव्यू में अर्चना ने बताया है कि बीते सालों में कपिल के शो में काम करते हुए उन्होंने कई फिल्मों के ऑफर्स को न कहा है. अब शो के ओटीटी पर जाने से उनके पास फिल्मों के लिए वक्त है.

archana puran singh

archana puran singh

archanapuransingh11697521636

न्यूज 18 संग बातचीत में उन्होंने कहा, 'जब हम टीवी पर थे हमें कोई ब्रेक नहीं मिलता था. हम एपिसोड्स शूट करने में काफी मस्ती करते थे और बहुत सारा रियाज करते थे.'

archana puran singh 3

'पुरी टीम एनर्जी से भरी रहती थी. लेकिन मुझे बहुत सारे फिल्मों के ऑफर रिजेक्ट करने पड़ते थे. अब मैं खुश हूं कि मेरे पास फिल्में करने का टाइम है.'

vicky vidya ka woh wala video

अब अर्चना पूरन सिंह को फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आएंगी. इस फिल्म में काम करने को लेकर भी एक्ट्रेस ने बात की.

kapil sharma sunil grover archana puran singh 2

उन्होंने कहा, 'वासु जी और कई दूसरे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने मुझे फिल्में ऑफर की हैं. आजकल फिल्में भारत से ज्यादा विदेश में शूट होती हैं, तो बैलेंस बनाना पड़ता है.'

archana puran singh 8

'मुझे कई बार कॉल्स आई हैं कि स्कॉटलैंड में 20 दिन का शूट है आ जाइए. लेकिन मैं जवाब देती हूं कि मुंबई में शूटिंग है तो ही मैं कर पाऊंगी. और हम कपिल का शो हफ्ते में दो-तीन दिन शूट करते थे.' 

kapil sharma sunil grover archana puran singh 7

अर्चना ने आगे कहा, 'कई बार किसी बड़ी फिल्म की शूटिंग अगर मुंबई में हो रही होती थी तो भी मुझे न करना पड़ता था. लेकिन अब मैं खुश हूं, चीजें बैलेंस हो गई हैं.'

Kuch Kuch Hota Hai archana puran singh

अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि बड़े और बढ़िया ऑफर्स को कपिल के शो की वजह से न करने पर उन्हें कोई मलाल नहीं है. उन्होंने अपने सफर को एन्जॉय किया है.