17 Aug 2025
Photo: Youtube/ Aary Vlogs
'कपिल शर्मा' शो की जज अर्चना पूरन सिंह के घर खुशियों की बहार आ चुकी है. उनका बेटा आर्यमन सेठी जल्द दूल्हा बनने वाला है.
Photo: Youtube/ Aary Vlogs
हाल ही में आर्यमन ने अपनी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस योगिता बिहानी संग सगाई की है. दोनों अब साथ लिव इन में भी रहने वाले हैं. इसकी जानकारी आर्यमन ने अपने यूट्यूब व्लॉग में दी थी.
Photo: Youtube/ Aary Vlogs
अब एक नए व्लॉग में आर्यमन ने अपनी मंगेतर योगिता को खानदानी रिंग पहनाई है जिसे अर्चना पूरन सिंह और उनकी मां ने भी अपनी शादी के दौरान पहनी थी.
Photo: Youtube/ Aary Vlogs
आर्यमन योगिता को अर्चना द्वारा दी गई डायमंड रिंग पहनाते हैं जिसे देखकर एक्ट्रेस हैरान रह जाती हैं. वो आर्यमन से कहती हैं कि उन्हें अब इसके अलावा और कोई दूसरी रिंग नहीं चाहिए.
Photo: Youtube/ Aary Vlogs
योगिता आगे ये भी बताती हैं कि उन्होंने अभी तक अपने परिवार को अपनी सगाई की खबर नहीं दी है. वो ये गुड न्यूज उंगली में पहनी हुई रिंग के साथ देना चाहती थीं.
Photo: Youtube/ Aary Vlogs
व्लॉग में आगे आर्यमन और योगिता अपने परिवार के बाकी लोगों को अपनी सगाई की खबर देते हैं जिसे सुनकर हर कोई खुश होता है. सभी कपल को अपनी नई लाइफ शुरू करने के लिए आशीर्वाद देते हैं.
Photo: Youtube/ Aary Vlogs
बता दें कि आर्यमन और योगिता पिछले करीब छह महीने से भी ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं जिसके लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.
Photo: Youtube/ Aary Vlogs