30 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' शुरू हो रहा है. इसमें एक बार फिर अर्चना पूरन सिंह हंसती नजर आएंगी.
हाल ही में शो से जुड़े इवेंट में अर्चना ने कहा कि उनकी जॉब दुनिया में सबसे बेस्ट है. उन्हें एक ऐसे शो को देखने का मौका मिलता है, जिसे सब देखना चाहते हैं. साथ ही वो हंसने के पैसे कमा रही हैं.
एक्ट्रेस ने पूछा गया कि शो पर वो खराब जोक्स पर क्यों हंसती हैं. इसके जवाब में अर्चना ने बताया कि अब ऐसा नहीं होता. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले मेकर्स खराब जोक पर उनकी हंसी एडिट कर देते थे.
अर्चना ने कहा, 'अब आप देखेंगे, पिछले तीन साल से ऐसा नहीं हो रहा है. पहले लोग खराब जोक पर भी हंसते थे. मैं इस बात से खुश नहीं थी.'
'तब ये होता था कि अगर किसी जोक में पंच नहीं होता था तो वो सोचते थे कि अगर हम अर्चना की हंसी इसमें लगाएंगे तो पंच उठेगा. लेकिन वो पंच नहीं उठा.'
'लोगों को लगने लगा कि ये औरत पागल है. किसी भी बात पर हंस देती है. मेरी हंसी की सच्चाई पर सवाल उठने लगे थे.' एक्ट्रेस ने कहा कि अब वो सही में अच्छे जोक्स पर हंसती हैं.
अर्चना का कहना ये भी है कि अब शो पर ऐसा कम होता है जब जोक्स में पंच नहीं होते. ऐसे में उनकी नकली हंसी की जरूरत शो पर नहीं होती.