26 July 2025
PHOTO: Aary Vlogs Youtube Screengrab
अर्चना पूरन सिंह का बड़ा बेटा आर्यमन सेठी और फेमस एक्ट्रेस योगिता बिहानी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
PHOTO: Aary Vlogs Youtube Screengrab
इन दिनों आर्यमन गर्लफ्रेंड के संग उनके अपकमिंग सॉन्ग 'मधुबाला' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके लिए एक्ट्रेस ने येलो साड़ी पहनी थी.
PHOTO: Aary Vlogs Youtube Screengrab
सॉन्ग शूट के दौरान आर्यमन ने सोचा कि वो योगिता को घर ले जाते हैं और अपने पेरेंट्स से मिलवाते हैं. योगित, अर्चना पूरन सिंह के घर पहुंचती हैं.
PHOTO: Aary Vlogs Youtube Screengrab
बेटे की गर्लफ्रेंड को घर पर देखकर अर्चना सरप्राइज हो जाती हैं और योगिता को गले लगा लगाती हैं. दोनों के बीच मस्ती-मजाक भी होने लगता है.
PHOTO: Aary Vlogs Youtube Screengrab
योगिता से मिलने के बाद अर्चना बेटे आर्यमन से कहती हैं कि 'तेरी चॉइस अच्छी है.' ये सुनकर योगिता खुश हो जाती हैं और आर्यमन से कहती हैं कि 'कद्र करो मेरी.'
PHOTO: Aary Vlogs Youtube Screengrab
आर्यमन और योगिता को साथ देखकर अर्चना पूरन और उनके हसबैंड परमीत सेठी काफी खुश नजर आए.
PHOTO: Aary Vlogs Youtube Screengrab
फैमिली व्लॉग से ये भी साफ हो गया कि एक्ट्रेस को बेटे की चॉइस से कोई दिक्कत नहीं है.
PHOTO: Aary Vlogs Youtube Screengrab