द कपिल शर्मा शो में सपना का ब्यूटी पार्लर फिर से खुल गया है. कृष्णा अभिषेक की शो में वापसी हो गई है.
अब कृष्णा ने आते ही बड़ा बम फोड़ दिया है. प्रोमो सामने आया है जिसमें उन्होंने शो छोड़ चुके सेलेब्रिटी के लौटने का हिंट दिया है. इसमें सुनील ग्रोवर ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं.
प्रोमो में कपिल सपना (कृष्णा) के लौटने पर खुशी जताते हैं. जवाब में कृष्णा ने कहा- ये सीजन आने का ही है. अभी मैं आ गई, सिद्धू जी भी आ गए. (पिछले महीने ही सिद्धू जेल से रिहा हुए हैं.)
फिर कृष्णा ने राजीव ठाकुर (जिन्होंने चंदन प्रभाकर को रिप्लेस किया है) की तरफ देखकर कहते हैं- धीरे धीरे सारे पुराने लोग वापस आने वाले हैं.
राजीव ने कृष्णा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा- ज्यादा खुश मत हो, ज्यादा पुराने वाले आ गए ना तो तू भी जाएगी. यहां राजीव का इशारा सुनील ग्रोवर की तरफ था.
ये प्रोमो काफी मजेदार है. सिद्धू के नाम पर अर्चना पूरन सिंह का रिएक्शन जबरदस्त था. कई बार अर्चना पूरन सिंह की परमानेंट जज की कुर्सी पर खतरा मंडराने की बात हुई है.
अर्चना से पहले सिद्धू शो के परमानेंट गेस्ट थे. सिद्धू की वापसी पर शो में कपिल भी कई बार अर्चना को चिढ़ाते हैं. पर एक्ट्रेस इन बातों को लाइटली लेती हैं.
वीडियो देखने के बाद लोग सुनील ग्रोवर को शो में वापस लाने की बात करने लगे हैं. सुनील ने डॉक्टर मशहूर गुलाटी, गुत्थी, रिंकू भाभी का किरदार निभाकर सबका दिल जीता.
कपिल से लड़ाई के बाद सुनील ने ये शो छोड़ दिया था. कपिल-सुनील का मनमुटाव तो खत्म हो चुका है, लेकिन दोनों स्क्रीन पर अभी तक साथ नहीं आए हैं.