पिता को खोया-बचपन में देखी गरीबी, कपिल का स्ट्रगल देख इमोशनल हुईं अर्चना, बोलीं- आंसू...

30 July 2025

Photo: Instagram @archanapuransingh

अर्चना पूरन सिंह ने नया व्लॉग शेयर किया है. वो अपने पति परमीत सेठी और बच्चों आर्यमन और आयुष्मान के साथ म्यूजिक कम्पोजर-यूट्यूबर यशराज मुखाटे के घर गईं.

कपिल के लिए क्या बोलीं अर्चना

Photo: Instagram @archanapuransingh

यशराज के घर अर्चना की फैमिली ने लंच किया. म्यूजिक कंपोजर ने उनके लिए एक खास गाना बनाया. यशराज ने बताया कि वो कपिल के फैन हैं. कॉमेडियन के स्ट्रगल पर बात हुई.

Photo: Instagram @yashrajmukhate

लंच के दौरान यशराज ने अर्चना से कहा, “आपने तो कपिल की इंडस्ट्री में जर्नी शुरू से देखी है. मुझे वो अभी भी अंडररेटेड लगते हैं. यशराज की बातें सुन अर्चना खुश हुईं.

Photo: Instagram @yashrajmukhate

उन्होंने कहा- तुमने बहुत प्यारी बात कही है. मैं कपिल को बोलूंगी. वो बहुत टैलेंटेड है. अभी भी वो अपने कॉमिक पंच से मुझे सरप्राइज करता है. उन्हें मैं 15 साल से देख रही हूं.

Photo: Instagram @archanapuransingh

कपिल में बहुत गहराई है, इतना ह्यूमर तभी आ सकता है जब आपके अंदर गहराई हो. अगर आप किसी को हंसा सकते हैं तो आपके अंदर बहुत आंसू भी होंगे. कपिल ने बहुत संघर्ष देखा है.

Photo: Instagram @kapilsharma

उनका बचपन गरीबी में गुजरा, उनके पिता कैंसर से चल बसे. कपिल ने जिंदगी में बहुत मुश्किलें झेलीं. लेकिन हां, उनके पास एक टैलेंट है कि वो पूरी दुनिया को हंसा सकते हैं.

Photo: Instagram @kapilsharma

अर्चना ने व्लॉग में खुद को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस पर कॉमेडी शोज जैसे कॉमेडी सर्कस और द कपिल शर्मा शो  में नकली हंसी करने का आरोप लगता है.

Photo: Instagram @archanapuransingh

जवाब देते हुए अर्चना ने क्लियर किया कि ये सब पहले हुआ करता था. लेकिन आजकल नहीं. वो बोलीं- लोग कहते हैं आप बेवजह हंसते हो..पहले कॉमेडी सर्कस के टाइम एडिटिंग का नॉनसेंस था.

Photo: Instagram @archanapuransingh

मेरी हंसी जबरदस्ती डालते थे. जब भी पंच अच्छा नहीं होता था, उस पर मेरी हंसी डाल देते थे, मैं बेवकूफ लगती थी. लेकिन हां, अगर मजाक 19-20 का हो, तो मैं उसे 21 कर देती हूं, लेकिन वो 5 का नहीं हो सकता.

Photo: Instagram @archanapuransingh