2 July 2025
Credit: Archana Puran Singh
इस वीक 'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो पर 'मेट्रो इन दिनों' की स्टारकास्ट कॉमेडी का तड़का लगाती दिखी.
अर्चना पूरन सिंह ने फिल्म की स्टारकास्ट संग मस्ती मजाक का BTS वीडियो शेयर किया है. इस दौरान वो और अनुपम खेर एक-दूसरे संग फ्लर्ट करते दिखे.
अर्चना पूरन और अनुपम खेर ने 'कुछ कुछ होता है' फिल्म में साथ काम किया था. फिल्म में अनुपम खेर ने मिस्टर मल्होत्रा और अर्चना पूरन ने मिस ब्रिगेंजा का रोल अदा किया था.
सालों बाद भी दोनों के बीच वही केमिस्ट्री देखने को मिलती है. कपिल के शो पर भी दोनों मस्ती-मजाक करते दिखे. अर्चना पूरन ने अनुपम खेर से कहा- मैं तेरे पीछे पड़ी हूं.
आगे वो कहती हैं कि 'ये सीक्रेट है, मतलब मैं मल्होत्रा नहीं, तेरे पीछे पड़ी हूं.' अनुपम कहते हैं कि 'तू तो बिट्टू के पीछे पड़ी है.'
अर्चना जवाब में कहती हैं कि 'नहीं बिट्टू मेरे पीछे पड़ा है.' अनुपम कहते हैं कि 'नहीं मैं भी बिट्टू हूं ना इसलिए.' अर्चना पूरन और अनुपम खेर की ये छोटी सी मुलाकात फैन्स को काफी पसंद आ रही है.
अर्चना पूरन, द इंडियन कपिल शो के सेट पर होने वाली मस्ती के वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वो शो के साथ-साथ यूट्यूब व्लॉग भी बनाती रहती हैं.