कपिल की पार्टी में अर्चना पूरन ने बेटे संग ली एंट्री, देखकर फैंस बोले- ये तो हीरो है...

15 Mar 2024

Credit: Instagram

30 मार्च से कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ नेटफ्लिक्स पर नया कॉमेडी शो लेकर हाजिर होने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने गुरुवार को हॉलीवुड सिंगर एड शीरन के लिए ग्रैंड पार्टी रखी.

 पार्टी में बेटे संग पहुंची अर्चना पूरन 

कपिल शर्मा की पार्टी में टेलीविजन और बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटीज ने शिरकत की.  हॉलीवुड सिंगर ने इंडियन सेलेब्स के साथ पार्टी टाइम खूब एंजॉय किया. 

कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने वहां बेटे आयुष्मान सेठी संग एंट्री ली. ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में अर्चना पूरन काफी खुश नजर आईं.

वहीं उनके बेटे आयुष्मान व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में पार्टी की लाइमलाइट चुराते दिखे. आयुष्मान और अर्चना पूरन को साथ देखकर फैंस की निगाहें मां-बेटे की जोड़ी पर टिक गईं. 

एक फैन ने लिखा- अर्चना पूरन का बेटा बिल्कुल पापा परमीत सेठी की कॉर्बन कॉपी है. दूसरे ने लिखा- भाई ये तो बिल्कुल हीरो की तरह दिख रहा है.

वहीं अन्य यूजर्स ने लिखा- मां-बेटे की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है. बहुत सारे लोगों ने आयुष्मान को छोटा परमीत बताया. कई सारे यूजर्स ने कहा कि यकीन नहीं होता छोटा बच्चा बड़ा हो गया.

बता दें कि अर्चना पूरन सिंह के दो बेटे हैं एक का नाम आर्यमन सेठी है, तो दूसरे का नाम आयुष्मान सेठी है. आयुष्मान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्हें फूड और ट्रैवलिंग का शौक है.