12 May 2025
Credit Instagram
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी इंडस्ट्री के पावर कपल में शुमार किए जाते हैं. दोनों ने साल 1992 में शादी रचाई थी. कपल की शादी को 33 साल हो चुके हैं. मगर दोनों का रिश्ता आज भी अटूट है.
बता दें कि कुछ साल पहले 'द कपिल शर्मा' शो में उन्होंने खुलासा किया था कि परमीत के पिता को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसकी वजह से उन्हें भागना पड़ा था.
दरअसल, जब शो में परमीत गेस्ट के तौर पर आए थे, तब कपिल ने उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया था. तब परमीत ने मजाकिया अंदाज में कहा था- उसने (अर्चना ने) मुझे शादी के लिए मजबूर किया. उसने ऐसी सिचुएशन पैदा कीं…''
परमीत की बात पर अर्चना ने कहा था- उसने मुझे प्रपोज किया था और फिर हम भाग गए थे.
परमीत ने आगे बताया था- रात 11 बजे हमने शादी करने का फैसला किया था. हम पंडित को खोजने निकल पड़े थे और रात के 12 बजे पंडित भी कहने लगा था- 'तुम भागे हुए हो? लड़की बालिग है ना?'
तो मैंने कहा था- मेरे से ज्यादा बालिग है. पंडित ने कहा था कि यह सही तरीका नहीं है और हमें सुबह शुभ समय का इंतजार करना चाहिए. हमने उसे कुछ पैसे दिए और वो अगली सुबह 11 बजे आया और हमने शादी कर ली.
अर्चना-परमीत की बात सुनकर कपिल ने पूछा था कि क्या परिवार रिश्ते से राजी नहीं था? इसपर अर्चना ने कहा था- बहुत सारा ड्रामा हुआ था. परमीत के माता-पिता राजी नहीं थे, क्योंकि उन्हें लगा कि मैं उनके बेटे से बड़ी हूं.
साथ ही मैं एक एक्ट्रेस हूं. लेकिन, इन सबके बावजूद, मैं यह बताना चाहूंगी कि हमारी शादी के बाद, उन्होंने मुझे पूरे दिल से स्वीकार कर लिया था. उनके पास कोई विकल्प भी नहीं था.
परमीत ने कहा था कि वो एक दूसरे के लिए एकदम सही थे, यही वजह है कि वो इतने लंबे समय से एक साथ रह रहे हैं. हमारी ट्यूनिंग भी एकदम सही थी, और यही वजह है कि हमने शादी कर ली.