GF संग लिवइन में रहेगा अर्चना पूरन का बड़ा बेटा, करोड़ों के घर की दिखाई झलक, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

16 AUG 2025

Photos: Youtube Aary Vlogs Screengrab

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे आर्यमन सेठी अपनी लव लाइफ को लेकर बीते कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं. 

लिवइन में रहेंगे अर्चना के बेटे

Photos: Youtube Aary Vlogs Screengrab

आर्यमन ने हाल ही में गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस योगिता बिहानी संग सगाई करके रिश्ते पक्का कर लिया है. सगाई के बाद दोनों लिवइन में रहने की तैयारी कर रहे हैं. 

Photos: Youtube Aary Vlogs Screengrab

आर्यमन और योगिता जल्द ही मड आइलैंड में अपने नए घर में शिफ्ट होंगे. अपने नए व्लॉग में आर्यमन ने कहा कि वो गर्लफ्रेंड योगिता को फ्यूचर में एक और बंगला देकर सरप्राइज देना चाहते हैं. 

Photos: Youtube Aary Vlogs Screengrab

आर्यमन ने बताया कि उनका और गर्लफ्रेंड योगिता का घर उनके पेरेंट्स के घर से कनेक्टेड है. दोनों घर का गार्डन भी कनेक्टेड है. इससे वो अपने पेरेंट्स से आसानी से मिल सकेंगे. 

Photos: Youtube Aary Vlogs Screengrab

आर्यमन के नए घर में मॉडर्न इंटीरियर्स, खूबसूरत गार्डन सभी कुछ है. उनका नया घर काफी लैविश है. नए बंगले की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. 

Photo: Instagram @iamaryamansethi

वहीं, योगिता ने कहा कि आर्यमन संग लिवइन रिलेशनशिप में रहने के लिए वो बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं. 

Photo: Instagram @iamaryamansethi

आर्यमन और योगिता के लिवइन रिलेशनशिप में रहने के फैसले को अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने भी सपोर्ट किया.

Photos: Youtube Aary Vlogs Screengrab

वहीं, आर्यमन और योगिता ने जब से लिवइन रिलेशनशिप में रहने की अनाउंसमेंट की है उन्हें फैंस की तरफ से ढेर सारी बधाई और गुड विशेज मिल रही हैं. फैंस उनसे शादी के बारे में पूछ रहे हैं. 

Photos: Youtube Aary Vlogs Screengrab

बता दें कि आर्यमन सेठी ने हाथ में घर की चाबी और फूल लेकर घुटनों के बल बैठकर योगिता को प्रपोज किया. उन्होंने गर्लफ्रेंड से पूछा, 'मुझसे शादी करोगी?' 

Photos: Youtube Aary Vlogs Screengrab

आर्यमन ने गर्लफ्रेंड को रिंग की जगह घर की रिंग पहनाई. बेटे को इस तरह प्रपोज करता देख अर्चना भी इमोशनल होती दिखीं. 

Photos: Youtube Aary Vlogs Screengrab