18 AUG 2025
Photo: Instagram @iyogitabihani
अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे और यूट्यूबर आर्यमन सेठी अपनी लव लाइफ को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं.
Photo: Instagram @iyogitabihani
हाल ही में आर्यमन ने गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस योगिता बिहानी को शादी के लिए लिए प्रपोज किया. गर्लफ्रेंड को रिंग की जगह घर की चाबियों का रिंग देकर सरप्राइज दिया.
Photo: Instagram @iyogitabihani
यूट्यूब व्लॉग में आर्यमन ने बताया कि वो गर्लफ्रेंड संग लिवइन रिलेशनशिप में रहेंगे. उन्होंने अपने नए घर की झलक भी व्लॉग में फैंस को दिखाई.
Photo: Instagram @iyogitabihani
मगर गर्लफ्रेंड संग अलग घर में रहने वाले व्लॉग पर आर्यमन और उनकी गर्लफ्रेंड योगिता को काफी ट्रोल किया जा रहा है. आर्यमन ने अब ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है.
Photo: Instagram @iyogitabihani
उन्होंने बताया कि नए घर का व्लॉग शेयर करने पर उन्हें और उनकी गर्लफ्रेंड योगिता को ऑनलाइन काफी नफरत मिल रही है.
Photo: Instagram @iyogitabihani
ट्रोलिंग पर अर्चना पूरन सिंह के बेटे बोले- मेरे पिछले व्लॉग में अपने पिता से मैंने पूछा था कि नए घर की दीवार तोड़कर बड़ा कमरा कैसे बनाया जा सकता है
Photo: Instagram @iyogitabihani
'लेकिन लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि मैं अपने मां-बाप का घर तोड़ रहा हूं और अपने पेरेंट्स का घर छोड़ रहा हूं.'
Photo: Instagram @iyogitabihani
'मैंने हमेशा कहा है कि मैं बजट में नया घर तैयार करना चाहता हूं, लेकिन लोगों को लगता है कि बजट मेरे पिता का है. नया घर बना ही इसलिए था कि मैं और मेरा भाई आयुष्मान वहां रह सके.'
Photo: Instagram @iyogitabihani
आर्यमन ने आगे कहा- मैं व्लॉग बनाना नहीं छोड़ूंगा, क्योंकि ये अच्छा बिजनेस है. लेकिन मैं ये समझने की कोशिश कर रहा हूं कि निगेटिविटी से कैसे डील करूं.
Photo: Instagram @iyogitabihani
आर्यमन के इस व्लॉग पर कुछ लोगों ने कमेंट कर कहा कि उन्हें उनकी चिंता है, क्योंकि वो अर्चना पूरन और परमीत सिंह के बेटे हैं.
Photo: Instagram @iyogitabihani
एक यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि योगिता (आर्यमन की गर्लफ्रेंड) घर को तोड़ रही हैं. उनके आने के बाद से आयुष्मान को साइडलाइन कर दिया गया है.
Photo: Youtube Aary Vlogs Grab