इंडिया लौटकर कहां बिजी कपिल? अर्चना संग किया वर्कआउट, फैंस बोले- कब शुरू होगा शो?

4 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इंटरनेशनल टूर से कपिल शर्मा वापस इंडिया लौट चुके हैं. आजकल वो बेंगलुरु में हैं. वहां उनके साथ अर्चना पूरन सिंह भी हैं.

कहां बिजी हैं कपिल-अर्चना?

अर्चना और कपिल ने बेंगलुरु में सुबह जल्दी उठकर साथ में वॉक की. दोनों ने इसका मजेदार वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है. 

अर्चना ने बताया कि वो अपने डॉक्टर के कहने पर बेंगलुरु आई हैं. उनके वीडियो में कपिल भी नजर आते हैं. दोनों का फन बैंटर यहां भी चालू था.

एक्ट्रे वीडियो में बता रही हैं कि अभी तक उन्होंने 5 हजार स्टेप्स किए हैं. वहीं कपिल ने बताया कि उनके अभी तक 12 हजार 300 स्टेप्स हो चुके हैं.

कपिल की बात सुनने के बाद अर्चना पूरन सिंह कहती हैं कि अभी उन्हें बहुत सारी वॉक करनी है. एक्ट्रेस का वीडियो देख फैंस फिटनेस को लेकर इंस्पायर हो रहे हैं.

अर्चना ने कैप्शन में लिखा है- हमने थैरेपी-मसाज, सात्विक खाने के लिए, वॉकिंग, स्विमिंग, मेडिटेशन... और हां चैटिंग के लिए सीक्रेट गेटवे ढूंढ़ा है.

अर्चना के मुताबिक, ये एक्सपीरियंस काफी मजेदार रहा. उन्होंने बताया कि वजन कम करने और फिर से हेल्दी होने का ये अच्छा ऑप्शन है.

वहीं कपिल को इंडिया में वापस देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोगों को अब उनके कॉमेडी शो के ऑनएयर होने का इंतजार है.

'द कपिल शर्मा शो' में अर्चना और कपिल की अच्छी पटती है. दोनों की ट्यूनिंग दमदार है. अर्चना कॉमेडी शो की परमानेंट गेस्ट हैं.