15 Apr 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम अर्चना गौतम फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में अर्चना कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में दिखाई दीं.
शो के एक एपिसोड में अर्चना ने खुलासा किया था कि बिजी शेड्यूल की वजह से उनके बॉयफ्रेंड ने उनके साथ ब्रेकअप कर लिया है, क्योंकि वो उसे टाइम नहीं दे पाती हैं. हालांकि, बाद में दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया था.
अर्चना के ब्रेकअप और पैचअप की कहानी सुनने के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया था.
अब अर्चना ने TOI संग बातचीत में बताया कि बॉयफ्रेंड होने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें कितना ट्रोल किया है. उनका मजाक उड़ाया है.
अर्चना बोलीं- अगर पार्टनर आपकी ही इंडस्ट्री से होता है तो चीजें सिंपल हो जाती हैं. लेकिन अगर पार्टनर सेम इंडस्ट्री से न हो तो चीजें काफी कॉम्प्लीकेटेड हो जाती हैं.
मुझे लगता है कि अगर कोई आपसे प्यार करता है तो वो आपको वैसे ही एक्सेप्ट करता है, जैसे आप हो. मैंने हाल ही में देखा कि मेरे वीडियो पर कुछ लोग कमेंट कर रहे थे- अरे इसका भी बॉयफ्रेंड हो सकता है क्या?
मैं हैरान थी कि लोग ऐसा क्यों लिख रहे हैं? मैं सोचने लग गई थी कि क्या मैं इंसान नहीं हूं या फिर लड़की नहीं हूं. मेरा बॉयफ्रेंड क्यों नहीं हो सकता? लोगों की मेरे बारे में ऐसी सोच क्यों है?
लोगों के डबल स्टैंडर्ड्स पर अर्चना बोलीं- मतलब मैंने बिग बॉस में कोई बॉयफ्रेंड नहीं बनाया. कोई अफेयर नहीं चलाया, किसी को पटाया नहीं तो इसका ये मतलब नहीं है कि मैं बॉयफ्रेंड डिजर्व नहीं करती हूं.
अगर मैंने बिग बॉस में लव एंगल बनाया होता तो लोग उसे बहुत पसंद करते. वही, लोग आज मेरी तारीफ कर रहे होते. बोलते- कितने अच्छे कपल हैं. साथ में कितने अच्छे लगते हैं.
अर्चना ने कहा कि अगर रियलिटी शोज में कपल बनते हैं तो लोगों को खूब पसंद आते हैं. लेकिन अगर कोई सच में प्यार में हो तो फिर लोग इस तरह के कमेंट्स करते हैं. मुझे बहुत दुख हुआ. मुझे लगा कि अगर सच में कोई प्यार में है तो लोगों को वो अच्छा नहीं लगता.