अर्चना को रोहित शेट्टी ने शो से निकाला, जबरदस्ती क्रू मेंबर को किया था Kiss!

21 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' से कंटेस्टेंट अर्चना गौतम को होस्ट रोहित शेट्टी ने बाहर कर दिया है. शो का नया प्रोमो सामने आया है.

अर्चना हुईं शो से बाहर?

शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कंटेस्टेंट्स से रोहित कह रहे हैं कि कुछ दुर्भाग्यपूर्ण हो गया है. इसके बाद शो के स्टाफ के साथ अर्चना को देखा जाता है.

वीडियो में अर्चना को स्टाफ मेम्बर के साथ रोमांटिक डांस करते देखा जा सकता है. इसके बाद शख्स कहता है कि अर्चना गौतम उसे Kiss करना चाहती थीं. अर्चना कहती हैं कि शख्स उन्हें फंसा रहा है. उसने एक्ट्रेस को Kiss करने के लिए कहा था.

रोहित अर्चना से कहते हैं कि नियमों के मुताबिक अब वो शो का हिस्सा नहीं रह सकती हैं. ये बात सुनकर अर्जित तनेजा संग सभी कंटेस्टेंट शॉक हो जाते हैं. अर्चना गौतम रोते-रोते शो छोड़कर चली जाती हैं.

अर्चना गौतम के साथ अब क्या होता है, ये देखने वाली बात है. वैसे अर्चना का ये वीडियो देखकर बहुत से यूजर्स ने इसे नौटंकी बता दिया है. यूजर्स का कहना ये भी है कि अगर शो में ये मजाक चल रहा है तो काफी खराब मजाक है.

अर्चना गौतम इस समय 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 13 में हाईलाइट बनी हुई हैं. उनका बात करने का अंदाज और हरकतें कंटेस्टेंट्स संग होस्ट रोहित शेट्टी और फैंस को काफी हंसाती हैं.  

इससे पहले अर्चना गौतम को विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 16 में देखा गया था. यहां भी उन्होंने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था. लेकिन शो को जीतने में नाकाम रहीं.